लखीसराय: लंबे समय से जिले के लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे निजात के लिए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद सहित अन्य बड़े नेताओं को आवेदन दिया. आजादी के बाद से 2 दर्जन से अधिक सांसदों ने बाईपास बनाने के मुद्दे पर वोट तो ले लिया. लेकिन, किसी ने सड़क निर्माण करने की जहमत नहीं उठाई.
अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तब पुनः बिहार सरकार की आंखें खुली हैं. लखीसराय बाईपास सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी किया गया है. लेकिन, धरातल पर निर्माण कार्य जस का तस पड़ा हुआ है.
क्या है मामला
लखीसराय के लंबित ड्रीम प्रोजेक्ट बाईपास सड़क के निर्माण के लिए सरकार ने अंतिम डेट दी है. गौरतलब है कि यह छठी बार है जब डेडलाइन दी गई है. सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने बाईपास निर्माण कर रही एजेंसी को विधानसभा चुनाव होने के पहले पूरा कर देने का निर्देश दिया है. लगभग 07 किलोमीटर के लंबे बाईपास सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से जारी है. हालांकि योजना के तहत बाईपास रोड में क्यूल-गया और क्यूल-मोकामा रेलखंड में दो जगह पर आरओबी का निर्माण होना है.
25 साल बाद भी बाईपास सड़क एक सपना
122,28 करोड़ की लागत से बाईपास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 मई 2013 को किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अंतिम तिथि 1 मई 2015 है. उस दिन तक उद्घाटन कर दिया जाएगा. लेकिन, निर्माण कार्य में धीमी रफ्तार, जमीन अधिग्रहण आदि कारणों से उद्घाटन नहीं हो सका.
विधानसभा चुनाव से पहले होगा कार्य
अब सूबे के मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. चुनाव से पहले बाईपास सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने की कवायद की जा रही है. ताकि, इस दौरान ही इसका उद्घाटन कराया जा सके.
मुख्य सड़क पर जाम, पैदल चलना हुआ दुश्वार
जिले में जाम के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. मुख्य सड़क पर जाम लगने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. लखीसराय की सड़क देवघर, नवादा, गया, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, पटना , बरौनी, बेगूसराय जाती है.
सीपीआई नेता का बयान
स्थानीय सीपीआई लीडर पंकज वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से लगातार लखीसराय जाम की समस्या से जूझ रहा है. तमाम सांसदों, विधायकों की पहल के बाद भी अभी तक यह चालू नहीं हो पाया है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी?
लखीसराय डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि लखीसराय बाईपास सड़क का निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. रेलखंड में दो जगहों पर आरओबी को जोड़ने का कार्य होना बाकी रह गया है. इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के दोनों रेल खंडों पर मेगा ब्लॉक लगाने के लिए पत्र लिखा है.