लखीसराय: जिले के भलुई पंचायत के मुखिया सह जेडीयू नेता गणेश रजक मुखिया के चालक सहित दो लोगों की हत्या मामले के आरोपी संदिग्ध नक्सली मनोज यादव को सीआरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चानन थाना पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसे लखीसराय जेल भेज दिया गया है.
नक्सलियों के लिए करता था काम
गिरफ्तार मनोज यादव चानन थाना क्षेत्र के निमिया डार निवासी शोधन यादव का बेटा है. मनोज नक्सलियों से सांठ-गांठ रखते हुए उसके लिए काम करता था. नक्सलियों ने मननपुर बस्ती स्थित एक ढाबे पर गत वर्ष अगस्त महीने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर निमिया टांड़ निवासी मदन यादव और मुखिया गणेश रजक के चालक भलुई निवासी राजेश कुमार उर्फ छोटू की हत्या कर दी थी.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मनोज यादव को भी पुलिस ने आरोपित किया था. घटना के बाद से वह अपने गांव से भाग कर इधर-उधर रह रहा था. इस मामले में चानन के थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मनोज यादव को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी भी दी है. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति बना रही है.
6 लोग गिरफ्तार
बता दें मदन यादव और राजेश उर्फ छोटू हत्याकांड में अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी 6 आरोपी नक्सलियों से सांठ-गांठ करके क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते थे.