किशनगंज: कोचाधामन पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई एसपी आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में की गई.
पढ़ें: VIDEO: अश्लील गाना गाकर सोशल साइट पर किया वायरल, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर घुमाया गांव
फिरोज आलम उर्फ बाबा गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी के दौरान हथियार तस्कर फिरोज आलम व उसके सहयोगी नवाब अली को दो ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, चार मैगजीन 7.65 एमएम के साथ जिंदा कारतूस, एक कार, 3 बाइक और 4 हजार नकद और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
कोचाधामन में हुई दर्जन गाड़ियों की चोरी
एसपी आशीष ने बताया कि पूछताछ में फिरोज आलम ने बताया कि हम लोगों का गिरोह है. सभी गैंग मिलकर अवैध हथियार, गाजा स्मैक व शराब की तस्करी और चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री बंगाल एवं नेपाल ले जाकर करते हैं. कुछ महीनों में कोचाधामन में दर्जनों चोरी की गई.
पढ़ें: बेतिया: अवैध हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
फिरोज आलम उर्फ बाबा का है अपराधिक इतिहास
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि फिरोज आलम उर्फ बाबा का अपराधिक इतिहास भी है.