खगड़ियाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी है. तमाम राजनेता बिहार के अलग-अलग इलाकों में दौरे पर हैं. महागठबंधन में आरजेडी जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम फेस बता रहा है. दूसरे दल उन्हें नेता मानने को तैयार नहीं है. वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी होने की हैसियत से महागठबंधन का नेतृत्व करने की सलाह दी है.
जाप संरक्षक पप्पू यादव एक कार्यक्रम के दौरान खगड़िया के जाप कार्यालय पहुंचे. जहां, उन्होंने आरजेडी पार्टी को 'गैंग' करार दिया. पप्पू यादव ने कांग्रेस से महागठबंधन को लीड करने का आग्रह किया.
'लालू परिवार के कारण नीतीश के पास कुर्सी'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी कोई पार्टी नहीं, बल्कि लालू यादव का गैंग है. नीतीश कुमार विकास के नाम पर 15 साल से सत्ता में हैं. नीतीश विकास कार्य के कम बल्कि इस गैंग की वजह से कुर्सी पर बैठे हैं. आज भी जहां लालू परिवार का नाम आता है नीतीश कुमार मजा लेने लगते हैं.
ये भी पढ़ेंः हड़ताल पर गए 422 नियोजित शिक्षक निलंबित, कई पर FIR दर्ज
वहीं, आगामी चुनाव को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन को लीड करने के लिए कांग्रेस को आगे आना चाहिए. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और आरजेडी को कांग्रेस का समर्थन देना चाहिए न कि मुख्यमंत्री का चेहरा.