खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरणों को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को खगड़िया के बेलदौर में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और भयमुक्त सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने की अपील किया.
मैंने बिहार को विकास के मार्ग पर लाने का काम किया है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है. एक करोड़ तीस लाख महिलाओं को स्वंय सहायता समूह और जीविका से जोड़ा. यदि आगे मौका मिला तो बिहार को विकास के गति के रफ्तार को और तेज करेंगे. समाज में अमन, चैन और सुशासन के लिए एक बार फिर से एनडीए के पक्ष में स्पष्ट बहुमत दें. नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बेलदौर में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी पार्टियां प्रचार प्रसार जोरों पर कर रही है. वहीं सभी मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. मतदाताओं की मानें तो लड़ाई आमने-सामने है. लेकिन लोजपा लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि एनडीए समर्थिक जदयू से पन्नालाल सिंह पटेल, महागठबंधन समर्थित कांग्रेस से चंदन यादव और लोजपा से मिथिलेश निषाद समेत 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.