ETV Bharat / state

रामविलास पर पहली पत्नी का तंज- मेरे जीवन में अंधेरा भरने वाला, दूसरों के घरों में क्या उजाला करेगा

राजकुमारी देवी का कहना है कि रामविलास पासवान के दिए धोखे से वे काफी आहत है. वह कहती हैं कि अगर 'वह दिल से अभी भी बुला ले तो मैं चली जाऊं, लेकिन वह मुझे बुलाएंगे ही नहीं'. उन्होंने कहा कि किस अंधेरे की बात वो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मेरे जीवन में अंधकार भर के चला गया, वह दूसरों के घर में क्या उजाला करेगा.

rajkumari devi
rajkumari devi
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:30 PM IST

खगड़िया: सामाजिक समानता और दलितों के अधिकारों की बात करने वाले रामविलास पासवान कई प्रमुख जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. छात्र राजनीति और उसके बाद विधायक चुनकर वह बिहार की राजनीति में बड़ी तेजी से स्थापित हुए. हालांकि इस पूरे संघर्ष की गवाह रही उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. वे कहती हैं कि ऐसा आदमी किस काम का जिसने अपने घर मे ही अंधेरा कर दिया और अब लोगो के लिए दिया जलाने का दावा कर रहे हैं.

जिले के अलौली प्रखंड के बन्नी गांव में रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी रहती हैं. राजकुमारी देवी बताती हैं कि 'उनके जीवन का वह सुनहरा दौर था, जब रामविलास पासवान अलौली से विधायक बने थे और पटना में रहते थे. उस समय वह भी उनके साथ ही पटना में अपने दो बेटियों के साथ रहती थी और काफी खुशहाल जीवन था. लेकिन जैसे ही वह हाजीपुर से सांसद बने उसके बाद से उनके जीवन में कड़वाहट का दौर शुरू हो गया.

रामविलास पासवान की पहली पत्नी
राजकुमारी देवी, रामविलास पासवान की पहली पत्नी

पति के घर आने का इंतजार करती रही राजकुमारी देवी...
उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली में भी उनके साथ महीने तक रही. इसी बीच दोनों बच्चों के मुंडन का बहाना कर उन्हें घर भेज दिया गया और रामविलास पासवान ने कहा मैं पीछे से आता हूं. मुंडन तो मायके वालों के सहयोग से राजकुमारी देवी ने बच्चों का संपन्न कर लिया. लेकिन वह इंतजार में थी कब उनके पति घर आएंगे. इंतजार लंबा होता चला गया और बाद में पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, जिसके बाद राजकुमारी देवी के साथ-साथ दोनों बच्चों से भी रामविलास पासवान ने दूरी बना ली, जो राजकुमारी देवी को काफी नागवार गुजरा. वहीं, रामविलास पासवान के मां और पिता की देखभाल और सेवा की जिम्मेदारी भी इन्हीं के ऊपर थी. ऐसे में राजकुमारी देवी ने अपने बच्चों और अपने सास-ससुर के साथ ही जीवन व्यतीत करने का मन बना लिया था. हालांकि ये बात अलग है कि लंबे समय तक आर्थिक सहयोग रामविलास पासवान के द्वारा परिवार को दिया जाता रहा.

राजकुमारी देवी
राजकुमारी देवी का घर

राजकुमारी देवी धोखे से काफी आहत
राजकुमारी देवी का कहना है कि रामविलास पासवान के दिए धोखे से वे काफी आहत है. वह कहती हैं कि अगर 'वह दिल से अभी भी बुला ले तो मैं चली जाऊं, लेकिन वह मुझे बुलाएंगे ही नहीं'. उन्होंने कहा कि 'उनका भी मन था कि वह भी विधायक बने और इस मायावी दुनिया से रूबरू हो. लेकिन ऐसा हो ना सका. इतना ही नहीं बच्चों के लिए भी रामविलास पासवान के द्वारा कोई बड़ा प्रयास नहीं किया गया, जिससे वह बेहतर जीवन यापन कर सकें'.

Rajkumari Devi
रामविलास पासवान और पहली पत्नी राजकुमारी देवी की तस्वीर

राजकुमारी देवी को रामविलास पासवान के बयान पर आपत्ति
रामविलास पासवान के उस नारे पर राजकुमारी देवी को कड़ी आपत्ति है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेरा था' राजकुमारी देवी बताती हैं कि किस अंधेरे की बात वो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मेरे जीवन में अंधकार भर के चला गया, वह दूसरों के घर में क्या उजाला करेगा.

खास बातचीत

रामविलास पासवान के बारे में अहम जानकारी

  • रामविलास पासवान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम राजकुमारी है.
  • पासवान ने राजकुमारी देवी से 1960 में शादी की थी.
  • पहली पत्नी से पासवान की दो बेटियां ऊषा और आशा हैं, दोनों की शादी हो चुकी है.
  • पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने 1983 में पूर्व एयर होस्टेस रीना शर्मा से शादी की. इस शादी से उनका एक बेटा चिराग पासवान और एक बेटी निशा है.
  • चिराग पासवान जमुई लोकसभा से लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद हैं.
  • पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में एक दलित परिवार में हुआ था.
  • वे बिहार के महादलित समाज से आते हैं और 70 के दशक में जयप्रकाश नारायण द्वारा चलाए गए इमरजेंसी मूवमेंट से निकले नेता हैं.
  • पासवान देश के ऐसे नेता हैं, जो पिछले 26 सालों के दौरान करीब हर प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके हैं.
  • वे कई बार लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनकर जा चुके हैं. बता दें कि इन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वे जनता पार्टी, लोकदल, जनता दल में भी रह चुके हैं. 2000 में उन्होंने खुद की पार्टी 'लोक जनशक्ति पार्टी' बनाई.

खगड़िया: सामाजिक समानता और दलितों के अधिकारों की बात करने वाले रामविलास पासवान कई प्रमुख जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. छात्र राजनीति और उसके बाद विधायक चुनकर वह बिहार की राजनीति में बड़ी तेजी से स्थापित हुए. हालांकि इस पूरे संघर्ष की गवाह रही उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. वे कहती हैं कि ऐसा आदमी किस काम का जिसने अपने घर मे ही अंधेरा कर दिया और अब लोगो के लिए दिया जलाने का दावा कर रहे हैं.

जिले के अलौली प्रखंड के बन्नी गांव में रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी रहती हैं. राजकुमारी देवी बताती हैं कि 'उनके जीवन का वह सुनहरा दौर था, जब रामविलास पासवान अलौली से विधायक बने थे और पटना में रहते थे. उस समय वह भी उनके साथ ही पटना में अपने दो बेटियों के साथ रहती थी और काफी खुशहाल जीवन था. लेकिन जैसे ही वह हाजीपुर से सांसद बने उसके बाद से उनके जीवन में कड़वाहट का दौर शुरू हो गया.

रामविलास पासवान की पहली पत्नी
राजकुमारी देवी, रामविलास पासवान की पहली पत्नी

पति के घर आने का इंतजार करती रही राजकुमारी देवी...
उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली में भी उनके साथ महीने तक रही. इसी बीच दोनों बच्चों के मुंडन का बहाना कर उन्हें घर भेज दिया गया और रामविलास पासवान ने कहा मैं पीछे से आता हूं. मुंडन तो मायके वालों के सहयोग से राजकुमारी देवी ने बच्चों का संपन्न कर लिया. लेकिन वह इंतजार में थी कब उनके पति घर आएंगे. इंतजार लंबा होता चला गया और बाद में पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, जिसके बाद राजकुमारी देवी के साथ-साथ दोनों बच्चों से भी रामविलास पासवान ने दूरी बना ली, जो राजकुमारी देवी को काफी नागवार गुजरा. वहीं, रामविलास पासवान के मां और पिता की देखभाल और सेवा की जिम्मेदारी भी इन्हीं के ऊपर थी. ऐसे में राजकुमारी देवी ने अपने बच्चों और अपने सास-ससुर के साथ ही जीवन व्यतीत करने का मन बना लिया था. हालांकि ये बात अलग है कि लंबे समय तक आर्थिक सहयोग रामविलास पासवान के द्वारा परिवार को दिया जाता रहा.

राजकुमारी देवी
राजकुमारी देवी का घर

राजकुमारी देवी धोखे से काफी आहत
राजकुमारी देवी का कहना है कि रामविलास पासवान के दिए धोखे से वे काफी आहत है. वह कहती हैं कि अगर 'वह दिल से अभी भी बुला ले तो मैं चली जाऊं, लेकिन वह मुझे बुलाएंगे ही नहीं'. उन्होंने कहा कि 'उनका भी मन था कि वह भी विधायक बने और इस मायावी दुनिया से रूबरू हो. लेकिन ऐसा हो ना सका. इतना ही नहीं बच्चों के लिए भी रामविलास पासवान के द्वारा कोई बड़ा प्रयास नहीं किया गया, जिससे वह बेहतर जीवन यापन कर सकें'.

Rajkumari Devi
रामविलास पासवान और पहली पत्नी राजकुमारी देवी की तस्वीर

राजकुमारी देवी को रामविलास पासवान के बयान पर आपत्ति
रामविलास पासवान के उस नारे पर राजकुमारी देवी को कड़ी आपत्ति है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेरा था' राजकुमारी देवी बताती हैं कि किस अंधेरे की बात वो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मेरे जीवन में अंधकार भर के चला गया, वह दूसरों के घर में क्या उजाला करेगा.

खास बातचीत

रामविलास पासवान के बारे में अहम जानकारी

  • रामविलास पासवान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम राजकुमारी है.
  • पासवान ने राजकुमारी देवी से 1960 में शादी की थी.
  • पहली पत्नी से पासवान की दो बेटियां ऊषा और आशा हैं, दोनों की शादी हो चुकी है.
  • पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने 1983 में पूर्व एयर होस्टेस रीना शर्मा से शादी की. इस शादी से उनका एक बेटा चिराग पासवान और एक बेटी निशा है.
  • चिराग पासवान जमुई लोकसभा से लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद हैं.
  • पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में एक दलित परिवार में हुआ था.
  • वे बिहार के महादलित समाज से आते हैं और 70 के दशक में जयप्रकाश नारायण द्वारा चलाए गए इमरजेंसी मूवमेंट से निकले नेता हैं.
  • पासवान देश के ऐसे नेता हैं, जो पिछले 26 सालों के दौरान करीब हर प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके हैं.
  • वे कई बार लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनकर जा चुके हैं. बता दें कि इन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वे जनता पार्टी, लोकदल, जनता दल में भी रह चुके हैं. 2000 में उन्होंने खुद की पार्टी 'लोक जनशक्ति पार्टी' बनाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.