मधेपुरा: कांग्रेस नेता और शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से खासी नाराज है. लवली आनंद ने महागठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि राजपूतों को दरकिनार करना उन्हें महंगा पड़ेगा. उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वो महागठबंधन का कतई साथ नहीं देंगी. लवली आनंद टिकट लेकर पैसे बांटने वालों के खिलाफ उन्हें हराने के लिए प्रचार करेंगी.
लवली आनंद ने आज मधेपुरा स्थित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी दलों के नेताओं ने 40 सीट को बेचकर करोड़ों कमाई की है, जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार की लोकसभा सीटों में किए गए टिकट बंटवारे नें खासकर राजपूत समाज के नेताओं को दरकिनार किया गया है.
महागठबंधन पर निशाना
बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी ने कहा कि राजपूत को दरकिनार करना महागठबंधन को महंगा पड़ेगा और इससे हम लोगों को कोई हानि नहीं होगी. बल्कि महागठबंधन पर ही इसका बुरा असर पड़ेगा. लवली आनंद ने कहा कि हम और पूर्व सांसद आनंद मोहन स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं. इतना ही नहीं खुद आनंद मोहन जेपी आंदोलन के दौरान कई बार जेल भी गये थे.
कोई नहीं देता टिकट
हमारे परिवार ने देश के लिए, बिहार के लिए बहुत कुछ किया है. बावजूद इसके आज मेरे जैसे परिवार के लोगों को कोई भी टिकट देना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि दुख की बात तो यह है कि हम लोगों से भी टिकट लेने के एवज में रुपयों की अपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवहर की जनता के पास सीधे जाऊंगी. अगर सर्वसम्मति से जनता का आदेश हुआ तो अवश्य चुनाव मैदान में उतरूंगी.