कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र से मानवता को तारतार करने की घटना सामने आ रही है. दरअसल, थाना क्षेत्र के बावनगंज पंचायत के नक्कीपुर टापू गांव में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
घटना मंगलवार की दोपहर की है. हादसे के दौरान पिता और पुत्र में घरेलू विवाद हो गया ता. तभी पुत्र ने धारदार हथियार अपने पिता के गर्दन पर प्रहार कर दिया. जिससे पिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
'घरेलू विवाद में किया हत्या'
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार दोपहार को नक्कीपुर टापू गांव मे 40 वर्षीय मतलू उरांव की अपने 20 वर्षीय बेटे राजेश उरांव के साथ घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया था. पिता के साथ कहासूनी होने के बाद राजेश इतना उग्र हो गया कि उसने घर में रखे घारदार हथियार से अपने पिता के गर्दन पर वार कर दिया. इस घटना में मतलू उरांव की मौत मौके पर ही हो गई.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद राजेश मौके से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया.
'आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार'
मृतक की पत्नी उर्मिला देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.