कटिहारः जिले में प्रशासन ने ऐलान किया है कि अब भूमिहीन परिवार खुले में शौच से मुक्त होंगे. उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिये भूमिहीन परिवार को टैग किया जायेगा. साथ ही 10 फरवरी 2020 तक जिले में शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
खुले में शौच से मुक्त भूमिहीन परिवार
स्थानीय विकास भवन में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कटिहार की उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर भूमिहीन परिवारों को भी टैग किया जायेगा. लाभुकों की संख्या का आकलन करने को लेकर बेसलाइन सर्वें कराया गया था. लेकिन पारिवारिक बंटवारे सहित अन्य कारणों से कई लाभुक बेसलाइन सर्वें से छूट गये हैं. ऐसे लाभुकों का ऑनलाइन इंट्री करा कर पूर्ण शौचालय के आधार पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना है.
यह भी पढ़ेः लोककवि भिखारी ठाकुर आज भी उपेक्षित, घर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग अब तक अधूरी
क्या है कहना उपविकास आयुक्त का
विभाग की ओर से सितंबर 2019 से यह पोर्टल बंद कर दिया गया था. डीडीसी वर्षा सिंह ने बताया कि एनआरसी डाटा और परिवारों की संख्या के अनुमानित विधि के आधार पर शौचालय विहीन परिवारों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. जिले में 72 हजार शौचालय निर्माण का अनुमानित लक्ष्य हैं. 31 दिसंबर तक सभी छूटे हुए परिवारों की ऑनलाइन इंट्री करायी जानी हैं. अब तक शौचालय से वंचित लाभुक ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अपने प्रखण्ड कार्यालय में भी शौचालय निर्माण का आवेदन कर सकते हैं.
31 दिसंबर तक ही करा सकते हैं आवेदन
कटिहार के उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह ने बताया कि गंगा नदी के किनारे के गांव मे कई परिवारों के शौचालय नहीं होने की बात सामने आयी हैं. संबंधित जनप्रतिनिधियों से ऐसे परिवारों की सूची मांगी गयी हैं. 31 दिसंबर तक सभी छूटे परिवारों की ऑनलाइन इंट्री करायी जानी हैं.