ETV Bharat / state

दरभंगा-समस्तीपुर SH-50 पर बाढ़ का भीषण कटाव, सड़क संपर्क टूटने का खतरा - way of railway

ये सड़क दरभंगा-समस्तीपुर की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से दोनों जिलों की लाखों की आबादी एक दूसरे से कट जाएगी. रेल संपर्क पहले से भंग है.

कटिहार में बाढ़
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:18 PM IST

दरभंगा: जिले में बाढ़ का तांडव जारी है. हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत दरभंगा-समस्तीपुर SH-50 पर कई जगहों पर कटाव शुरु हो गया है. पानी का बहाव काफी तेज है. भारी दबाव का असर डीहलाही और नरसारा पुल पर पड़ रहा है. इससे पुलों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

बता दें कि ये पूरा इलाका पहले से ही भीषण बाढ़ की चपेट में है. दरभंगा से समस्तीपुर तक रेल मार्ग पहले ही बंद हो चुका है. इसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच प्रशासन ने कटाव रोकने के उपाय की बात कही है. हालांकि प्रशासन के दावे अभी तक फेल साबित होते रहे हैं.

high pressure of flood water on state high way 50 in darbhanga
ऐसे हो रही है कटान

रेल संपर्क पहले से भंग है
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सड़क दरभंगा-समस्तीपुर की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से दोनों जिलों की लाखों की आबादी एक दूसरे से कट जाएगी. रेल संपर्क पहले से भंग है. लोगों ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने का आश्वासन मिला. लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.

स्टेट हाईवे पर जारी है कटान

पथ निर्माण विभाग को दी गई जानकारी
उधर, हनुमाननगर बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर सड़क पर कटाव की सूचना पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी गई. विभाग के अधिकारी इस कटाव को रोकने के लिये काम कर रहे हैं.

high pressure of flood water on state high way 50 in darbhanga
बाढ़ का कहर जारी

अभी तक 127 की मौत
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी बिहार बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. सूबे के 13 जिलों के 83 लाख की आबादी इस त्रासदी से परेशान है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 127 लोगों की मौत इस बाढ़ के कारण हो चुकी है. हालांकि इन सब के बीच प्रशासन लगातार राहत औैर बचाव कार्य के दावे कर रहा है. फिर भी बाढ़ से जिंदगी बेहाल हो रही है.

दरभंगा: जिले में बाढ़ का तांडव जारी है. हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत दरभंगा-समस्तीपुर SH-50 पर कई जगहों पर कटाव शुरु हो गया है. पानी का बहाव काफी तेज है. भारी दबाव का असर डीहलाही और नरसारा पुल पर पड़ रहा है. इससे पुलों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

बता दें कि ये पूरा इलाका पहले से ही भीषण बाढ़ की चपेट में है. दरभंगा से समस्तीपुर तक रेल मार्ग पहले ही बंद हो चुका है. इसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच प्रशासन ने कटाव रोकने के उपाय की बात कही है. हालांकि प्रशासन के दावे अभी तक फेल साबित होते रहे हैं.

high pressure of flood water on state high way 50 in darbhanga
ऐसे हो रही है कटान

रेल संपर्क पहले से भंग है
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सड़क दरभंगा-समस्तीपुर की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से दोनों जिलों की लाखों की आबादी एक दूसरे से कट जाएगी. रेल संपर्क पहले से भंग है. लोगों ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने का आश्वासन मिला. लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.

स्टेट हाईवे पर जारी है कटान

पथ निर्माण विभाग को दी गई जानकारी
उधर, हनुमाननगर बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर सड़क पर कटाव की सूचना पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी गई. विभाग के अधिकारी इस कटाव को रोकने के लिये काम कर रहे हैं.

high pressure of flood water on state high way 50 in darbhanga
बाढ़ का कहर जारी

अभी तक 127 की मौत
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी बिहार बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. सूबे के 13 जिलों के 83 लाख की आबादी इस त्रासदी से परेशान है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 127 लोगों की मौत इस बाढ़ के कारण हो चुकी है. हालांकि इन सब के बीच प्रशासन लगातार राहत औैर बचाव कार्य के दावे कर रहा है. फिर भी बाढ़ से जिंदगी बेहाल हो रही है.

Intro:दरभंगा। इलाके की प्रमुख सड़कों में से एक दरभंगा-समस्तीपुर एसएच 50 सड़क पर हनुमान नगर प्रखंड में कई स्थानों पर कटाव शुरू हो गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है। इसका भारी दबाव डीहलाही और नरसारा पुल पर पड़ रहा है। इससे पुलों पर खतरा उत्पन्न हो गया है। ये पूरा इलाका भीषण बाढ़ की चपेट में है। दरभंगा से समस्तीपुर तक रेल मार्ग पहले से बंद है। इसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। प्रशासन ने कटाव रोकने के उपाय की बात कही है। ई टीवी भारत की टीम ने कटाव स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।


Body:स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सड़क दरभंगा-समस्तीपुर की लाइफ लाइन मानी जाती है। इसके कटने से दोनों जिलों की लाखों की आबादी एक दूसरे से कट जाएगी। रेल संपर्क पहले से भंग है। लोगों ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दी गयी थी। अधिकारी आये थे। देख कर गए हैं। कटाव रोकने का आश्वासन मिला है।


Conclusion:उधर, हनुमाननगर बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर सड़क पर कटाव की सूचना मिली थी। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को बताया गया है। अधिकारी कराव रोकने का काम कर रहे हैं।

बाइट 1- सुधीर कुमार, बीडीओ, हनुमाननगर

walkthrough के साथ
-----------------------------
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.