ETV Bharat / state

कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे छोटे व्यापारियों का विश्वास हासिल करने में जुटी BJP - लोकल के लिये वोकल

विधान पार्षद ने कहा कि लोकल के लिये वोकल बनें और फिर ग्लोबल बनकर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिये आयात को कम करने स्थानीय उत्पादों को सम्मान देने आह्वान किया.

राजेश कुमार
राजेश कुमार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:30 PM IST

कटिहारः बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर प्रचार में जुट गयी हैं. कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे हर वर्ग को राजनीतिक दल 'अच्छे दिन' आने का भरोसा दे रहे हैं. कटिहार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का सम्मेलन हुआ है. जिसमें विधान पार्षद राजेश कुमार ने शिरकत की.

'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान
शहर के गामी टोला इलाके में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से 'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान किया. विधान पार्षद सह बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दूरदर्शी हैं और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है.

लोगों को संबोधित करते विधान पार्षद राजेश कुमार
लोगों को संबोधित करते विधान पार्षद राजेश कुमार

'छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार'
विधान पार्षद ने कहा कि लोकल के लिये वोकल बनें और फिर ग्लोबल बनकर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिये आयात को कम करने स्थानीय उत्पादों को सम्मान देने और देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यवर्धन करते हुए संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार पड़ी है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में NH-31 पर SBI के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

पीएम मुद्रा ऋण योजना से व्यवसायियों को लाभ
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ऐसे असंगठित क्षेत्र के लोगों को फिर से पैरों पर खड़ा होने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की शुरुआत की है. जिससे व्यवसायियों को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोगों को पीएम मुद्रा ऋण योजना के बारे में व्यापक जानकारी दी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश संयोजक राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब चुनाव में महज दो महीने से भी कम का समय बचा है. कार्यकर्ता अपनी चुनावी तैयारी में जुट जाये और पूरी ताकत झोंक दें.

कटिहारः बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर प्रचार में जुट गयी हैं. कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे हर वर्ग को राजनीतिक दल 'अच्छे दिन' आने का भरोसा दे रहे हैं. कटिहार में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का सम्मेलन हुआ है. जिसमें विधान पार्षद राजेश कुमार ने शिरकत की.

'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान
शहर के गामी टोला इलाके में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से 'लोकल के लिये वोकल' बनने का आह्वान किया. विधान पार्षद सह बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दूरदर्शी हैं और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है.

लोगों को संबोधित करते विधान पार्षद राजेश कुमार
लोगों को संबोधित करते विधान पार्षद राजेश कुमार

'छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार'
विधान पार्षद ने कहा कि लोकल के लिये वोकल बनें और फिर ग्लोबल बनकर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिये आयात को कम करने स्थानीय उत्पादों को सम्मान देने और देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यवर्धन करते हुए संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छोटे व्यापारियों पर मंदी की बड़ी मार पड़ी है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर में NH-31 पर SBI के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

पीएम मुद्रा ऋण योजना से व्यवसायियों को लाभ
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ऐसे असंगठित क्षेत्र के लोगों को फिर से पैरों पर खड़ा होने के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की शुरुआत की है. जिससे व्यवसायियों को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोगों को पीएम मुद्रा ऋण योजना के बारे में व्यापक जानकारी दी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश संयोजक राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब चुनाव में महज दो महीने से भी कम का समय बचा है. कार्यकर्ता अपनी चुनावी तैयारी में जुट जाये और पूरी ताकत झोंक दें.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.