ETV Bharat / state

CM के सामने महिलाओं ने खोली राहत शिविर की पोल, कहा- कैंप में भी है दुर्दशा - etv bharat bihar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को पूर्णिया और कटिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम कटिहार के एक बाढ़ राहत कैंप पहुंचे जहां महिलाओं ने सीएम के सामने ही उनके अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 4:31 PM IST

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर निकले थे. पूर्णिया और कटिहार का सीएम ने दौरा किया. इस दौरान सीएम कटिहार पहुंचे जहां बाढ़ राहत कैंप (Relief Camp) में महिलाओं ने नीतीश कुमार के सामने ही अपना दर्द बयां किया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित कटिहार और पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण

जैसे ही सूबे के मुखिया कटिहार बाढ़ राहत शिविर पहुंचे महिलाओं ने सीएम को अपनी आप बीती सुनाई. बाढ़ का दंश झेल रही महिलाओं ने कहा कि साहब हमें पैसे नहीं दिए जा रहे. बहुत परेशानी में जीवन काट रहे हैं.

देखें वीडियो

सीएम ने महिलाओं की बात सुनने के बाद डीएम से पूछा कि ये क्या हो रहा है. डीएम भी हक्का बक्का रह गए. हालांकि मामले को अधिकारियों ने संभाल लिया और सारी समस्याओं के निदान का महिलाओं को आश्वासन दिया गया.

एक महिला ने बताया कि रात में कैंप में भी पानी घुस रहा है जिसमें मेरा बच्चा गिर गया. सीएम नीतीश कुमार ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

हर चीज की रिपोर्ट सरकार लेती है. कहां कितनी आबादी प्रभावित हुई है, पानी का क्या असर रहा सब की जानकारी मिलती है. लेकिन कहीं जाकर ही देखने से संतोष होता है. लोग भी अपनी समस्या बताते हैं. लोगों की स्थिति देखकर सहायता दी जाती है. कटिहार हर साल प्रभावित होता है. पूरी कोशिश है कि जो भी संभव हो इसका समाधान निकाला जाए हम कर भी रहे हैं. लेकिन दावा नहीं किया जा सकता है कि आप हर चीज को सुरक्षित कर लेंगे.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार

कटिहार के राहत शिविर में सीएम ने सामुदायिक किचन, मेडिकल की व्यवस्था, लोगों के रहने और सोने के कैंप का जायजा लिया. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को साफ कह दिया कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हर चीज का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए. इस दौरान सीएम के देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएम ने भी सभी का अभिनंदन स्वीकार किया.

कटिहार जिले में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में आये उफान से बरारी प्रखण्ड (Barari Block) के कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस चुका है. प्रखण्ड के निचले इलाके के घरों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से इस दौरान बात भी की. सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री वापस पटना लौट गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया था. एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिनों तक हवाई सर्वेक्षण किया था. पटना में सड़क मार्ग से भी गंगा नदी के जलस्तर को जाकर देखा था और कई दिशा निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे मुंगेर, बाढ़ राहत शिविर का लिया जायजा

यह भी पढ़ें- Motihari News: लगातार हो रही बारिश से उफनाई पसाह नदी, कई जगह टूटा नदी का बांध

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर निकले थे. पूर्णिया और कटिहार का सीएम ने दौरा किया. इस दौरान सीएम कटिहार पहुंचे जहां बाढ़ राहत कैंप (Relief Camp) में महिलाओं ने नीतीश कुमार के सामने ही अपना दर्द बयां किया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित कटिहार और पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण

जैसे ही सूबे के मुखिया कटिहार बाढ़ राहत शिविर पहुंचे महिलाओं ने सीएम को अपनी आप बीती सुनाई. बाढ़ का दंश झेल रही महिलाओं ने कहा कि साहब हमें पैसे नहीं दिए जा रहे. बहुत परेशानी में जीवन काट रहे हैं.

देखें वीडियो

सीएम ने महिलाओं की बात सुनने के बाद डीएम से पूछा कि ये क्या हो रहा है. डीएम भी हक्का बक्का रह गए. हालांकि मामले को अधिकारियों ने संभाल लिया और सारी समस्याओं के निदान का महिलाओं को आश्वासन दिया गया.

एक महिला ने बताया कि रात में कैंप में भी पानी घुस रहा है जिसमें मेरा बच्चा गिर गया. सीएम नीतीश कुमार ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

हर चीज की रिपोर्ट सरकार लेती है. कहां कितनी आबादी प्रभावित हुई है, पानी का क्या असर रहा सब की जानकारी मिलती है. लेकिन कहीं जाकर ही देखने से संतोष होता है. लोग भी अपनी समस्या बताते हैं. लोगों की स्थिति देखकर सहायता दी जाती है. कटिहार हर साल प्रभावित होता है. पूरी कोशिश है कि जो भी संभव हो इसका समाधान निकाला जाए हम कर भी रहे हैं. लेकिन दावा नहीं किया जा सकता है कि आप हर चीज को सुरक्षित कर लेंगे.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार

कटिहार के राहत शिविर में सीएम ने सामुदायिक किचन, मेडिकल की व्यवस्था, लोगों के रहने और सोने के कैंप का जायजा लिया. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को साफ कह दिया कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हर चीज का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए. इस दौरान सीएम के देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएम ने भी सभी का अभिनंदन स्वीकार किया.

कटिहार जिले में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में आये उफान से बरारी प्रखण्ड (Barari Block) के कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस चुका है. प्रखण्ड के निचले इलाके के घरों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से इस दौरान बात भी की. सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री वापस पटना लौट गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया था. एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिनों तक हवाई सर्वेक्षण किया था. पटना में सड़क मार्ग से भी गंगा नदी के जलस्तर को जाकर देखा था और कई दिशा निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे मुंगेर, बाढ़ राहत शिविर का लिया जायजा

यह भी पढ़ें- Motihari News: लगातार हो रही बारिश से उफनाई पसाह नदी, कई जगह टूटा नदी का बांध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.