कटिहारः जिले में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों मेंं हिंसक झड़प हुई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां भर्ती कराने के बाद चारों का इलाज जारी है.
'एक जमीन के 2 दावेदार'
दरअसल, पूरा मामला अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित गांव का है. जहां एक जमीन पर गांव के ही दो पक्षों का दावा है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन झड़प होती रहती है. घायल जमाल ने बताया कि वह खेत पर फसल तैयारी कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और हमला बोल दिए.
दोनों पक्षों में मारपीट
वहीं, जमाल के परिजन इसराइल ने बताया कि वह कई सालों से अपने जमीन पर खेती करता चला आ रहा हैं. इनदिनों खेतों में मक्के की फसल लगी है. वे लोग फसल काटने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग ऐसा करने से रोकने लगे. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. बता दें कि दोनों पक्षों के विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी बैठ चुकी है. लेकिन कोई हल नहीं निकला.