कटिहार: जिले के नगर भवन में रबी फसल महाअभियान की शुरुआत की गई. साथ ही किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने किसानों को बेहतर किसानी के तरीके सिखाए. साथ ही कहा कि कटिहार कृषि प्रधान जिला है, जहां फसलों की अच्छी पैदावार होती है. जिसके लिए डीएम ने कृषकों से एग्रीकल्चर फीडर के जरिए बिजली से खेती करने की अपील की.
जैविक खेती की ओर बढ़ावा
जिला पदाधिकारी पूनम ने बताया कि रबी फसलों के महाअभियान की शुरुआत के साथ किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जहां किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सतत विकास और जैविक खेती की ओर हमे बढ़ावा देना है, ताकि एक समुचित विकास हो सके. साथ ही कहा कि उम्मीद करते हैं कि रबी फसल बहुत ही अच्छा हो.
इंटीग्रेटेड फार्मिंग की तरफ बढ़ने की जरूरत
जिला पदाधिकारी ने कहा कि हमें कृषि पैटर्न चेंज कर इंटीग्रेटेड फार्मिंग की तरफ बढ़ने की जरूरत है. साथ ही कहा की मिट्टी गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए जितने उर्वरक चाहिए उतने ही कृषि फर्टिलाइजर का उपयोग करें. उन्होंने बताया कि जिले में सभी किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जा चुका हैं. स्वाइल हेल्थ कार्ड के अनुसार खेती करें ताकि अधिक फसल का उत्पादन हो सकें.
किसानों से की अपील
जिला पदाधिकारी पूनम ने बताया कि जिले में बाढ़ से रबी फसल को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है. कृषि से जुड़े राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान खेती के लिए बिजली विभाग से एग्रीकल्चर फीडर में विद्युत कनेक्शन ले, जिससे कम खर्च में आसानी से खेती हो सके.