कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयरामपुर में बीते खेत में पटवन कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता शिवपूजन यादव ने बताया कि खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा था.
मोटर स्टार्ट करने गया था शिव शंकर
मृतक के पिता ने बताया कि शिव शंकर मोटर स्टार्ट करने गया था. जैसे ही स्टार्टर का स्विच ऑन किया, उसी समय विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से वह छटपटाने लगा. लकड़ी के सहारे किसी तरह विद्युत स्पर्श से छुड़ाया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए लेकर जा रहे थे. तभी शिव शंकर की रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना चैनपुर थाना में दे दी गई है.
भाइयों में सबसे बड़ा था शिव
जानकारी के मुताबिक मृतक शिव शंकर यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. विवाह के उपरांत उसे एक आठ वर्ष का पुत्र और एक चार वर्ष की पुत्री है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि विद्युत करंट से युवक की मृत्यु होने की घटना घटित हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.