कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में भीषण हादसा (Road Accident In Kaimur) हो गया. तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार 48 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके से पिकअप लेकर ड्राइवर फरार हो गया. मामला भभुआ मोहनिया पथ सेमरिया के पास की है.
यह भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी श्रीकृष्ण यादव के 48 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव आज सुबह अपने खेत पर काम करके बाइक से भभुआ जा रहे थे. तभी भभुआ मोहनिया रोड में बारे सिमरिया गांव के बीच हादसा हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को और परिजनों को सूचना देते हुए उसे सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया.
जहां चिकित्सक ने कन्हैया यादव को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें:वैशाली में सड़क हादसा: मां-बेटी को बस ने मारी ठोकर, बच्ची की घटनास्थल पर मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP