कैमूर(भभुआ): प्रदेशभर में जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के भभुआ में भी जाप कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में घूम-घूमकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के किसान बिल का विरोध किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. साथ ही जल्द से जल्द बिल को वापस लेने की भी मांग उठाई. उन्होंने कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद का आह्लान किया.
किसान बिल को बताया 'काला कानून'
बता दें कि यह मशाल जुलूस भभुआ के पूरब पोखरा स्थित जन अधिकार पार्टी कार्यालय से निकाला गया. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से जो किसान बिल लाया गया है, वह किसानों के लिए ‘काला बिल’ है. जिसका जनअधिकार पार्टी जोरदार विरोध करती है.