कैमूर: पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा. लेकिन अचानक गुड्डू राम का का प्रेम प्रसंग उसकी भाभी हो गया. जिसको लेकर पति पत्नी में काफी दिनों से अनबन चल रहा था.
पत्नी की हत्या
पत्नी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मायके वाले और ग्रामीणों ने दोनों के बीच कई बार सुलह समझौता कराया. लेकिन सुलह समझौते से कोई फायदा नहीं हुआ. तीन दिन पहले से ही गीता देवी घर में नहीं दिखाई दे रही थी. जिससे गीता देवी की दोनों बच्चियां काफी चिंतित रहती थी. छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा किसी तरह से अपने ननिहाल रामगढ़ में मिस कॉल दे कर मां के वहां होने की जानकारी मांगी. लेकिन ननिहाल में मां नहीं थी. इसके बाद मामला सामने आया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
आखिरकार मायके वालों ने गीता की खोजबीन शुरू की. रविवार को शाम करीब पांच बजे गांव के पोखरे से उसका शव बरामद किया गया. शव देख गांव में कोहराम मच गया. तत्काल इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की के भाई संतोष राम के आवेदन के आधार पर पति गुड्डू राम और उसके भाई रमेश राम, भाभी शांति देवी, सास जगवंती देवी सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतिका के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान पाये गये हैं. और एक आंख भी निकाली ली गई है.