ETV Bharat / state

कैमूर: 4 थानों में जब्त बाइक की नीलामी, 84 हजार 300 रुपये का राजस्व मिला

चैनपुर थाना परिसर में जब्त किए गए बाइकों की नीलामी की गई. इस दौरान सभी बाइकों की अलग-अलग बोली लगाई गई. जिसमें कुल 84,300 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

जब्त बाइक की हुई नीलामी
जब्त बाइक की हुई नीलामी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:29 AM IST

कैमूर: चैनपुर थाना परिसर में उत्पाद विभाग के माध्यम से चैनपुर, चांद, भगवानपुर और अधौरा थाना में जब्त किए गए बाइकों की नीलामी की गई. बता दें कि यह बाइक प्रतिबंधित शराब तस्करी के मामले में जब्त किया गया है. बाइकों की नीलामी अधीक्षक मद्य निषेध राकेश कुमार, सदस्य चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के माध्यम से चैनपुर थाने में की गई.

इसे भी पढ़ें: जमुई: अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी, 4 बाइक जब्त

न्यूतम बोली 11 हजार रुपये
चांद थाना में बाइक क्रमांक संख्या 121 की न्यूनतम बोली 23,000 रुपये रखी गई थी. जिसकी नीलामी 3 लोगों के माध्यम से लिया गया. जिसकी नीलामी 23,300 में हुई. चैनपुर थाना में बाइक क्रम संख्या 20 न्यूनतम नीलामी की बोली 11,000 रुपये रखी गई थी. इस बाइक की नीलामी में मात्र 2 लोगों ने हिस्सा लिया. इस वाहन की नीलामी 11,300 में हुई.

84 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त
भगवानपुर थाना में जब्त बाइक क्रम संख्या 20 जिस पर कुल 7 लोगों के माध्यम से नीलामी में हिस्सा लिया गया. जिसकी न्यूनतम बोली 25,000 रुपये रखी गई थी. जिसकी नीलामी 26,100 रुपये में हुई. इस तरह कुल 4 बाइकों के नीलामी में कुल 84,300 राजस्व प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें: बेतिया: गरभुआ में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापा, 5 भठियां ध्वस्त, 80 लीटर शराब, दो बाइक जब्त

समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
अधौरा थाना क्षेत्र के वाहनों की नीलामी के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. जिस वजह से अधौरा थाना में जब्त वाहनों की नीलामी नहीं हो सकी है. अन्य और वाहनों की नीलामी की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को दिया जाएगा. उस तिथि को नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

चैनपुर, चांद, भगवानपुर और अधौरा थाना में जब्त वाहनों की नीलामी के लिए चैनपुर थाने में नीलामी आयोजित की गई है. जिसके तहत चांद थाना में पकड़ी गई बाइक क्रमांक संख्या 119 जिसकी न्यूनतम बोली 14000 रखी गई थी‌. इस बाइक की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 5 लोगों के माध्यम से आवेदन किया गया. जिसकी नीलामी 23 हजार 600 रुपये में हुई. -राकेश कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध

कैमूर: चैनपुर थाना परिसर में उत्पाद विभाग के माध्यम से चैनपुर, चांद, भगवानपुर और अधौरा थाना में जब्त किए गए बाइकों की नीलामी की गई. बता दें कि यह बाइक प्रतिबंधित शराब तस्करी के मामले में जब्त किया गया है. बाइकों की नीलामी अधीक्षक मद्य निषेध राकेश कुमार, सदस्य चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के माध्यम से चैनपुर थाने में की गई.

इसे भी पढ़ें: जमुई: अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी, 4 बाइक जब्त

न्यूतम बोली 11 हजार रुपये
चांद थाना में बाइक क्रमांक संख्या 121 की न्यूनतम बोली 23,000 रुपये रखी गई थी. जिसकी नीलामी 3 लोगों के माध्यम से लिया गया. जिसकी नीलामी 23,300 में हुई. चैनपुर थाना में बाइक क्रम संख्या 20 न्यूनतम नीलामी की बोली 11,000 रुपये रखी गई थी. इस बाइक की नीलामी में मात्र 2 लोगों ने हिस्सा लिया. इस वाहन की नीलामी 11,300 में हुई.

84 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त
भगवानपुर थाना में जब्त बाइक क्रम संख्या 20 जिस पर कुल 7 लोगों के माध्यम से नीलामी में हिस्सा लिया गया. जिसकी न्यूनतम बोली 25,000 रुपये रखी गई थी. जिसकी नीलामी 26,100 रुपये में हुई. इस तरह कुल 4 बाइकों के नीलामी में कुल 84,300 राजस्व प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें: बेतिया: गरभुआ में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापा, 5 भठियां ध्वस्त, 80 लीटर शराब, दो बाइक जब्त

समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी जानकारी
अधौरा थाना क्षेत्र के वाहनों की नीलामी के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. जिस वजह से अधौरा थाना में जब्त वाहनों की नीलामी नहीं हो सकी है. अन्य और वाहनों की नीलामी की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को दिया जाएगा. उस तिथि को नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

चैनपुर, चांद, भगवानपुर और अधौरा थाना में जब्त वाहनों की नीलामी के लिए चैनपुर थाने में नीलामी आयोजित की गई है. जिसके तहत चांद थाना में पकड़ी गई बाइक क्रमांक संख्या 119 जिसकी न्यूनतम बोली 14000 रखी गई थी‌. इस बाइक की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 5 लोगों के माध्यम से आवेदन किया गया. जिसकी नीलामी 23 हजार 600 रुपये में हुई. -राकेश कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.