जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड में फल्गु और मोहर नदी पर पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सालों से नाराज ग्रामीणों ने इसबार प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण जहानाबाद के कारगिल चौक स्थित समाहरणालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के पाईबिघा, बालाबिघा और छरियारी समेत कई अन्य गांव के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वह लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
बरसात में झेलनी पड़ती है मुसीबत
ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले 3 साल से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, अब तक पुल नहीं बना है. उन्होंने बताया कि उनका गांव फल्गु और मोरहर नदी के तट पर बसा हुआ है. जिस कारण बरसात के दिनों बहुत दिक्कत होती है.
महिलाओं-बच्चों को भी होती है तकलीफ
नदी में अधिक पानी होने से आवागमन 4 महीनों तक बाधित रहता है. उन्हें इधर-उधर आने-जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पुल नहीं होने के कारण बरसात के महीने में बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती है. पूरे चार महीने उन्हें घर पर रहना पड़ता है. साथ ही बच्चों और महिलाओं की सेहत पर भी असर पड़ता है.