जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में व्यापारियों से मारपीट (Traders Assaulted in Jehanabad) करने का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ व्यापारियों ने बुधवार को एक बैठक कर सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया. व्यापारियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व बाजार में बार-बार हम लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- UP समेत 5 राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती है RLJP, सीट बंटवारे को लेकर जल्द हो NDA की बैठक: पशुपति पारस
मिली जानकारी के अनुसार जिले के घोसी बाजार में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दो व्यापारियों को मंगलवार की रात मारपीट कर घायल कर दिया गया. व्यापारियों ने बताया कि आठ-दस की संख्या में लोग आए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे.
'कुछ लोग हमारी दुकान पर आए और कुछ सामान मेरे दुकान से लिए. जब पैसे की मांग, करने लगे तो उन लोगों ने गाली-गलौच करने के साथ-साथ, मारपीट कर मुझे घायल कर दिया.' - अजीत कुमार, दुकानदार
'मेरे दुकान पर आकर मेरे साथ भी उन लोगों ने गाली-गलौच एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.' - गुलशन कुमार, सीएसपी संचालक
व्यापारियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व बाजार में जान बूझकर व्यापारियों को तंग, तबाह करते हैं. सामान खरीदने के बाद पैसा नहीं देना चाहते और मांगने पर वो लोग दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना करते हैं.
'इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है कि बाजार में कोई भी लोग दुकानदार के साथ मारपीट की घटना करेंगे. उन पर, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - निखिल कुमार, थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर घोसी बाजार में बंद दुकान खोला गया है. पुलिस का कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं. उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना पर नीतीश बुलाएं सर्वदलीय बैठक, सर्वसम्मति से जो निर्णय होगा उसका हमारी पार्टी करेगी समर्थन'
ये भी पढ़ें- बिहार के 25 आईएएस अधिकारी होंगे पांच राज्यों के चुनाव में ऑब्जर्वर
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP