बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. कुछ दिनों के लिए ये सीट आरक्षित सीटों की श्रेणी में आती थी. फिलहाल, ये सामान्य सीट है. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है.
ये सीट जहानाबाद जिले और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. जहानाबाद सीट को यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है. हालांकि यहां भूमिहार वोटरों का संख्याबल भी काफी है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टियां अपना उम्मीदवार उतारती हैं.
- कुल वोटर्स- 2.92 लाख
- पुरुष वोटर्स- 1.52 लाख
- महिला वोटर- 1.38 लाख
इस बार जहानाबाद में कुल 15 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. इस सीट पर एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी तो वहीं, बीएसपी, जाप और एलजेपी उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं.
-
'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार?https://t.co/DIaSp9wrZL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार?https://t.co/DIaSp9wrZL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार?https://t.co/DIaSp9wrZL
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
RJD | कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव |
JDU | कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा |
LJP | इंदुदेवी कश्यप |
BSP | मनोज कुमार सिंह |
JAP | सुल्तान अहमद |