नई दिल्ली: जहानाबाद से जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल करने वाले चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि देश में पीएम और बिहार में सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के कारण हमारी बड़ी जीत हुई है.
महागठबंधन को नकारा
दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होने आए जहानाबाद से जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है. लोग जानते हैं कि एनडीए की सरकार ही विकास कर सकती है. यही वजह है कि हमने 40 में से 39 सीट पर जीत हासिल की है.
जीत के लिए आश्वस्त था
जेडीयू सांसद ने कहा कि वे हमेशा से जीत को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगी थी, उसी दिन तय हो गया था कि जीत उन्हीं की होगी.
मंत्री बनने की इच्छा नहीं
मंत्री बनने के सवाल पर चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि ऐसी कोई इच्छा नहीं है. वैसे भी यह प्रधानमंत्री का अधिकार है कि किसे मंत्री बनाना है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे कभी भी जिम्मेदारी से भागते नहीं. जो भी काम मिलेगा, पूरी ईमानदारी से करेंगे.
कम अंतर से जीते
जहानाबाद सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद जीत गए हैं. पारस ने 1751 वोटों से जीत दर्ज की है. चंदेश्वर प्रसाद को कुल 3,35,584 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव को 3,33,833 मत प्राप्त हुए हैं.