जमुई: बिहार के जमुई (Jamui Crime News) में एक युवक को बकायेदार ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक अपने 15 हजार रुपये वापस मांगने गया था. हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Youth Injured With Sharp Weapon In Jamui) गया है. जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार की है. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या.. घर से बाहर बुलाकर दरवाजे पर मारी गोली
12 वर्ष से बकाया था पैसा: घायल युवक की पहचान सुधांशु कुमार पिता शशि भूषण सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महादेव सिमरिया निवासी प्रताप सिंह पिता करेली लाल ने 12 वर्ष पहले पीड़ित से 15 हजार रुपये उधार में लिया था. कई बार मांगने के बाद उसने पैसा नहीं लौटाया. आरोपी मछली दुकान का संचालन करता है. उसी ने पैसे वापसे देने के लिए दुकान पर बुलाया था.
हसुआ से किया गले पर हमला: ऐसे में जब वह अपने चचेरे भाई के साथ पैसा लेने दुकान पहुंचा तो आरोपी ने इंतजार करने को कहा. इसके बाद पीछे से आरोपी ने मछली काटने वाले हसुआ से गर्दन पर वार कर दिया. हमले से बचने के लिए वह पीछे हटा तो वार उसके चचेर भाई के गर्दन पर लग गयी. जिसमें वह गंभीर से घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.