ETV Bharat / state

जमुई: नल-जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - बीडीओ दीपेश कुमार

कानन पंचायत के वार्ड संख्या-3 में नल-जल कार्य अधूरे में लटके रहने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पदाधिकारियों से कार्य पूरा करवाने की मांग उठाई. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारी बात मुखिया, वार्ड सदस्य नहीं सुनते हैं.

नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:25 PM IST

जमुई(झाझा): जिले में दो वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अब तक वार्डवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के कानन पंचायत के वार्ड संख्या-3 का है.

जहां लाखों की लागत से निर्माण होने वाले नल-जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वरीय पदाधिकारी से इस मामले की जांच किये जाने की मांग की.

‘योजना का नहीं मिला लाभ’
इधर ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का क्षेत्र पहाड़ी इलाकों मे पड़ता है, जहां पानी की घोर दिक्कत भीषण गर्मी में उठाना पड़ता है. वार्ड संख्या-3 में जब नल-जल योजना का कार्य प्रारंभ हुआ था, तो हमलोगों को यह लगा कि पेयजल की दिक्कत अब नहीं होगी, लेकिन बीते दो साल से भी अधिक समय गुजर गया है, लेकिन हमलोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

‘क्यों नहीं अपने कार्यो को पूरा करते है पूरा’
ग्रामीणों ने बताया कि जब हमलोग वार्ड सदस्य, मुखिया से इस मामले पर पूछते है, तो लोगों को यह कह देता है कि जहां जाना है जाओ. ऐसे में सरकार की योजनाओं का कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी जब इनलोगों को दिया गया है, तो फिर ये लोग क्यों नहीं अपने कार्यो को पूरा करते है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर पदाधिकारी मामले की जांच नहीं करते हैं, तो हमलोग आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

अभिलंब दूर किया जायेगा शिकायत
वहीं बीडीओ दीपेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होने कहा कि फिलहाल मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है. ग्रामीणो की जो शिकायत है. उसे अभिलंब दूर किया जायेगा और कार्य में कोताही किस वजह से आई है. उसकी भी पूरी तरह से जांच किया जायेगा.

जमुई(झाझा): जिले में दो वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अब तक वार्डवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मामला प्रखंड क्षेत्र के कानन पंचायत के वार्ड संख्या-3 का है.

जहां लाखों की लागत से निर्माण होने वाले नल-जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और वरीय पदाधिकारी से इस मामले की जांच किये जाने की मांग की.

‘योजना का नहीं मिला लाभ’
इधर ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का क्षेत्र पहाड़ी इलाकों मे पड़ता है, जहां पानी की घोर दिक्कत भीषण गर्मी में उठाना पड़ता है. वार्ड संख्या-3 में जब नल-जल योजना का कार्य प्रारंभ हुआ था, तो हमलोगों को यह लगा कि पेयजल की दिक्कत अब नहीं होगी, लेकिन बीते दो साल से भी अधिक समय गुजर गया है, लेकिन हमलोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

‘क्यों नहीं अपने कार्यो को पूरा करते है पूरा’
ग्रामीणों ने बताया कि जब हमलोग वार्ड सदस्य, मुखिया से इस मामले पर पूछते है, तो लोगों को यह कह देता है कि जहां जाना है जाओ. ऐसे में सरकार की योजनाओं का कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी जब इनलोगों को दिया गया है, तो फिर ये लोग क्यों नहीं अपने कार्यो को पूरा करते है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर पदाधिकारी मामले की जांच नहीं करते हैं, तो हमलोग आगे चलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

अभिलंब दूर किया जायेगा शिकायत
वहीं बीडीओ दीपेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होने कहा कि फिलहाल मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है. ग्रामीणो की जो शिकायत है. उसे अभिलंब दूर किया जायेगा और कार्य में कोताही किस वजह से आई है. उसकी भी पूरी तरह से जांच किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.