जमुई: देश-दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने चेन पर ब्रेक लगाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. वहीं सरकार के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिले में देर शाम अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी दल बल के साथ सड़क पर उतरीं और शहर की दुकानों को बंद कराया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को फटकार भी लगाया.
शहर के कचहरी चौक, यूको बैंक चौक, महारागंज चौक, अटल बिहारी चौक, सब्जी मंडी थाना चौक होते महिसौढी तक खुले दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही उन्होंने शहर वासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क
अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी ने कहा कि शाम 6 बजे से पूर्व अपनी-अपनी दुकानों को बंद करना सुनिश्चित करें. अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें राज्य और जिले में बढ़ते कोरोना के दूसरे लहर की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, जो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगी. वहीं, दुकान और प्रतिष्ठान को शाम 6 बजे तक ही खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है.