जमुई: जिले में सिमुलतला थानाक्षेत्र के टेलवा बाजार में माओवादियों की ओर से धमकी भरा पर्चा चिकाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि भ्रष्ट मुखिया, कर्मचारी, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, जमीन दलाल सावधान रहें. गरीब हो या अमीर जो गलत करेगा काम उसे कड़ी सजा मिलेगी. इसके साथ ही लिखा गया है कि अब जनता के बीच बड़े से बड़े जमीन के फैसले किए जाएंगे. इस पर्चे से लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गया: हत्या के मामले में फरार नक्सली अखिलेश यादव फतेहपुर से गिरफ्तार
पोस्टर थाने ले आई पुलिस
पोस्टर में निवेदक मिंदू दा और शालिनी दीदी के नाम से हैं. पोस्टर चिपकाने की जानकारी मिलते ही सिमुलतला पुलिस दलबल के साथ शुक्रवार की सुबह पोस्टर को उखाड़ कर थाने ले आई है. लोगों में चर्चा है कि पंचायती चुनाव को लेकर शरारती तत्वों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल पुलिसिया जांच के बाद मामले से पर्दा उठेगा. पोस्टर बाजार के कामदेव बरनवाल के दुकान के दीवार पर जबकि दूसरा इमामबाड़ा स्थित सुनील बरनवाल के दुकान के दीवार पर चिपकाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पांच साल पहले भी टेलवा बाजार हाल्ट में ठीक पंचायत चुनाव के पहले पोस्टर बैनर चिपकाया गया था. थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा यह शरारती तत्वों का काम है. इस मामले में जांच कर पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.