ETV Bharat / state

सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए आगे आए विधान पार्षद, जरूरतमंदों में बांटा राशन

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहा है.

जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:21 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की मार सबसे अधिक गरीब तबके के जरूरतमंदों और असहाय लोगों को झेलनी पड़ रही है. उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर से उन्हें मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में विधान पार्षद संजय प्रसाद ने भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की मदद का बीड़ा उठाया है.

विधान पार्षद संजय प्रसाद ने जमुई की सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. वे बीते एक सप्ताह से इस सामाजिक काम को लगातार कर रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने चकाई प्रखंड के रामचन्द्रडीह पंचायत के कई गांवों में राहत कार्य किया. संजय प्रसाद ने आमजनों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि वे चकाई विधानसभा के 42 पंचायत के लोगों की हर संभव मदद करेंगे ताकि कोई भूखा न रहे.

JAMUI
विधान पार्षद ने जरूरतमंदों में राशन बांटा

आगामी 3 मई तक भारत लॉकडाउन
बता दें कि पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 की मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में युद्ध स्तर पर राहत का काम जारी है.

जमुई: कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की मार सबसे अधिक गरीब तबके के जरूरतमंदों और असहाय लोगों को झेलनी पड़ रही है. उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर से उन्हें मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में विधान पार्षद संजय प्रसाद ने भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की मदद का बीड़ा उठाया है.

विधान पार्षद संजय प्रसाद ने जमुई की सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. वे बीते एक सप्ताह से इस सामाजिक काम को लगातार कर रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने चकाई प्रखंड के रामचन्द्रडीह पंचायत के कई गांवों में राहत कार्य किया. संजय प्रसाद ने आमजनों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि वे चकाई विधानसभा के 42 पंचायत के लोगों की हर संभव मदद करेंगे ताकि कोई भूखा न रहे.

JAMUI
विधान पार्षद ने जरूरतमंदों में राशन बांटा

आगामी 3 मई तक भारत लॉकडाउन
बता दें कि पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 की मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में युद्ध स्तर पर राहत का काम जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.