जमुई(झाझा): झारखंड के एक युवक को शराब के साथ झाझा रेलपुलिस ने गिरफ्तार किया. मिली जानकारी अनुसार रेल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गाड़ी संख्या 07005 अप हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. रेल पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए झाझा प्लेटफॉर्म पर टीम को सर्च अभियान में लगाया.
यह भी पढ़ें: जमुई: हाजीपुर जोन के जीएम ने झाझा पहुंचकर किया निरीक्षण
झाझा स्टेशन पर पकड़ा गया तस्कर
टीम ट्रेन के झाझा प्लटेफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया. वहीं, ट्रेन के खुलने से पहले एक युवक को झाझा स्टेशनप पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया. जब संदिग्ध व्यक्ति के सामान की तालाशी ली गई तो उससे भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.
रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान देवघर जिला अंतगर्त जसीडीह थानाक्षेत्र अंतगर्त हनुमान नगर वार्ड संख्या 6 निवासी दयानंद साहनी के रूप मे हुई है. जिसके पास से 300 एमएल के कुल 80 बोतल देशी शराब बरामद हुआ है. वहीं, गिरफ्तार शराब तस्कर पर कानूनी कारवाई करते हुये रेल पुलिस न्यायिक हिरासत मे भेज दिया.