जमुई: जिले में नक्सली सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई पुलिस, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली महिला कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी अभियान जमुई के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसएसबी नक्सल ऑपरेशन सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता हासिल की है. चंद्रमडीह थाना क्षेत्र के हरला जंगल से महिला नक्सली कमांडर ममता उर्फ मैंना उर्फ झुमरी देवी को गिरफ्तार किया गया है. झुमरी देवी 10 कांडों में संलिप्त बताई जा रही है. यही नहीं, उसपर मुंगेर और लखीसराय में भी कई मामले दर्ज है.
सक्रिय नक्सली है झुमरी
गिरफ्तार महिला मुक्ति नक्सली संगठन में कमांडर के पद है. झुमरी को मारे गए नक्सली सिद्धू कोड़ा का करीबी बताया जा रहा हैै. झुमरी उर्फ ममता की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मार रही है. जानकारी अनुसार, 9 जुलाई को मुंगेर जिले के बघेल गांव में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन में महिला नक्सली की गिरफ्तारी हुई है.