जमुई: जिले में एक किसान को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि किसान अपने खेत से घर लौट रहा था, इसी क्रम में बाइक पर आए हथियारबंद अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. इस घटना के बाद किसान को गंभीर हालत में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया. जहां से उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: बीच-बचाव करना पड़ा भारी, श्राद्ध के दौरान झड़प में युवक के पैर में लगी गोली
कीटनाशक का छिड़कव कर लौट रहा था घर
घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान गोविंद सिंह अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था. दवा का छिड़काव कर अपने घर लौटने के क्रम में यादव टोला के बथान के पास हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
बताया जाता है कि बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आ रहे थे. इसी में से एक गोली छिटक कर किसान के पैर में जा लगी. किसान का नाम गोविंद सिंह हैं और उनके दाहिने पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद वो मौके पर ही गिर पड़ा.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया है.
लोगों में दहशत
काकन गांव में हुई गोलीबारी के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है. बता दें कि बीते कई सालों से काकन गांव जातीय संघर्ष का गवाह रहा है. इस खूनी जंग में दोनों पक्षों से अब तक 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस गोलीबारी के मामले की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.