जमुई: पुलिस ने इलाज के दौरान मरीज की मौत मामले में डॉ. विशाल आनंद सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. इसी को लेकर डॉ. विशाल 15 जनवरी से लगातार जमुई थाने में हैं, लेकिन उन्हें रिमांड कर जमुई न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया, बल्कि चौथे दिन 18 जनवरी को डॉक्टर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसी के विरोध में आज सभी डॉक्टर दिनभर हड़ताल पर रहेंगे.
एफआईआर दर्ज कर भेजा गया कोर्ट
डॉक्टरों का आरोप है कि विशाल आनंद सिंह के मामले में पुलिस ने कानून को ताक पर रखकर काम किया है. मरीज की इलाज के दौरान मौत के मामले में धारा 302 नहीं लगाई जा सकती.
उपद्रवियों के खिलाफ नहीं किया केस दर्ज
इन लोगों ने डॉ. विशाल पर लगी धारा 302 को सुधार कर धारा 304 ए में परिवर्तित करने का आवेदन दिया है. इनका ये भी आरोप है कि क्लिनिक में तोड़फोड़ और डॉक्टर की पिटाई की गई. साथ ही गाड़ी भी जलाने की कोशिश की गई. लेकिन इस घटना को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जबकि घटना के दिन मौके पर डीएसपी रामपुकार सिंह और आला अधिकारी भी मौजूद थे.