जमुई: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत संसारपुर गांव में आहर में डूबने से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान संसारपुर निवासी मनोज यादव की 11 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी के रुप में की गई है.
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से जानवर चराने कुमहारु आहर की तरफ गयी थी. वहीं जानवर को पानी पिलाने के क्रम में बच्ची का पैर फिसल गया और बच्ची आहर में डूब गयी. जब तक आसपास के ग्रामीणों को घटना की भनक लगती और बचाव को लेकर कुछ कर पाते तब तक उसकी मौत हो गयी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस की टीम ने संसारपुर गांव पहुंचकर मृतक बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया. फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष आशीष कुमार घटना से जुड़े मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.