जुमई(चन्द्रमंडीह): जिले के चन्द्रमंडीह थाना से दबंगों की दबंगई का ताजा मामला सामने आया है. कुड़वा गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक लड़की के बिना शादी के गर्भवती हो जाने पर दबंगों ने पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया. फिलहाल यह आदिवासी परिवार चकाई के एक रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए है.
पीड़ित के पिता लखन टुड्डू ने बताया कि परिवार की मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटी के साथ किसी ने आठ माह पूर्व गलत किया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. जिसके बाद गांव के दबंगों ने इस पर लड़की और परिवार से जवाब मांगा. लेकिन दिमागी तौर पर कमजोर गर्भवती लड़की कुछ भी नहीं बता पाई. जिसके बाद दबंगों ने परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया.
पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती
परिवार के मुखिया का कहना है कि बेटी के गर्भवती होने के मामले में जब बेटी जवाब नहीं दे पाई, तो दबंगों ने परिवार को गांव खाली करने का अल्टीमेटम दिया. जिसके बाद वे लोग मारपीट के डर से गांव घर छोड़ आ गए. परिवार की छोटी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है. किसी ने उसके साथ गलत काम किया, जिससे वह गर्भवती हो गई. दबंगो ने परिवार से 30 हजार जुर्माना भी वसूला.
पंचायत लगाकर वसूला जुर्माना
पिता के मुताबिक दबंगों ने इस मामले में उनके परिवार पर पंचायत लगाकर 6 हजार का जुर्माना भी लिया. लखन टुड्डू ने गांव के कपिलदेव टुडु, मुंशी मरांडी और चुनकु हांसदा पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए चंद्रमंडीह थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर आवेदन मिलने के बाद चन्द्रमंडीह पुलिस पीड़िता के परिजनों से मिलकर पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गए है.