ETV Bharat / state

रेलवे वाटर फिल्टर हाउस में मिला 65 किलो का कछुआ, रेस्क्यू कर डैम में छोड़ा

रेलवे वाटर फिल्टर हाउस से 65 किलो का विशाल कछुआ निकाला गया. इस कछुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

jamui
jamui
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:06 PM IST

जमुई (झाझा): शुक्रवार को रेलवे फिल्टर हाउस से एक विशाल जलजीव कछुआ फंसा मिला. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद भाल्व चैंबर से उस कछुए को निकाला. कछुए का वजन 65 किलो बताया जा रहा है. वहीं, कछुए को निकालने के बाद उसे सुरक्षित नकटी डैम में छोड़ दिया गया.

तालाब में फंसा 65 किलो का कछुआ
जानकारी अनुसार रेलवे फिल्टर हाउस के भाल्व चैंबर में 65 किलो का एक विशाल कछुआ बगल के ही रेलवे तालाब से किसी तरह से आकर फंस गया. इसके बाद वहां पर मौजूद पावर हाउस के टेक्नीशियन संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी अपने विभाग के फार्मेन एमएम जोहा और जेई अनिल कुमार को दी. इसके बाद पत्रकारों के माध्यम से इस बात की जानकारी डीएफओ जमुई को दी गई.

कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता
जानकारी मिलने के बाद वन कर्मियों को भी इसकी सूचना दी गई. लेकिन वन कर्मियों के घंटो तक नहीं पहुंचने के बाद पावर हाॅउस एवं आईओडब्लू के कर्मी संजय प्रसाद, बमबम सिंह, रंजीत यादव ने खुद कड़ी मशक्त के बाद उस विशाल कछुए को निकाला. जिसके बाद वन विभाग से आये कर्मी पप्पू एवं बिक्की को सौंप दिया गया.

इधर, वन कर्मी ने बताया कि विशाल कछुए को नकटी डैम में छोड़ दिया जायेगा ताकि यह जलजीव सुरक्षित रह सके. वही फिल्टर हाॅउस में विशाल कछुआ पाये जाने की खबर फैलने के बाद उस कछुए को देखने के लिए कई लोगों की भीड उमड़ पड़ी.

जमुई (झाझा): शुक्रवार को रेलवे फिल्टर हाउस से एक विशाल जलजीव कछुआ फंसा मिला. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद भाल्व चैंबर से उस कछुए को निकाला. कछुए का वजन 65 किलो बताया जा रहा है. वहीं, कछुए को निकालने के बाद उसे सुरक्षित नकटी डैम में छोड़ दिया गया.

तालाब में फंसा 65 किलो का कछुआ
जानकारी अनुसार रेलवे फिल्टर हाउस के भाल्व चैंबर में 65 किलो का एक विशाल कछुआ बगल के ही रेलवे तालाब से किसी तरह से आकर फंस गया. इसके बाद वहां पर मौजूद पावर हाउस के टेक्नीशियन संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी अपने विभाग के फार्मेन एमएम जोहा और जेई अनिल कुमार को दी. इसके बाद पत्रकारों के माध्यम से इस बात की जानकारी डीएफओ जमुई को दी गई.

कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता
जानकारी मिलने के बाद वन कर्मियों को भी इसकी सूचना दी गई. लेकिन वन कर्मियों के घंटो तक नहीं पहुंचने के बाद पावर हाॅउस एवं आईओडब्लू के कर्मी संजय प्रसाद, बमबम सिंह, रंजीत यादव ने खुद कड़ी मशक्त के बाद उस विशाल कछुए को निकाला. जिसके बाद वन विभाग से आये कर्मी पप्पू एवं बिक्की को सौंप दिया गया.

इधर, वन कर्मी ने बताया कि विशाल कछुए को नकटी डैम में छोड़ दिया जायेगा ताकि यह जलजीव सुरक्षित रह सके. वही फिल्टर हाॅउस में विशाल कछुआ पाये जाने की खबर फैलने के बाद उस कछुए को देखने के लिए कई लोगों की भीड उमड़ पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.