गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नंबर दो में एक बेटे ने अपने ही पिता को चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी (Son Stabs Father in Gopalganj) कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेटियों ने जख्मी पिता को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान सरेया वार्ड नंबर दो निवासी स्वर्गीय शिव प्रसाद के बेटा बुनीलाल राम के रूप में की गई. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़ाया, भीड़ ने जमकर कूटा
संपत्ति विवाद को लेकर बाप-बेटा में झगड़ा: जानकारी के मुताबिक जख्मी बुनीलाल के तीन बेटों मे से एक बेटा की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि दो बेटे अलग-अलग रहते हैं. पत्नि के मौत होने के बाद एक बेटी देख भाल के लिए पिता के साथ ही रहती है. छोटे बेटे को शक है कि पिता सारा जमीन वह अपने बेटी के नाम ना कर दे, जिसके कारण अक्सर विवाद भी होता था. रविवार को जख्मी अपने जमीन पर मिट्टी गिरवा कर झोपड़ी बना रहा था. जिसको लेकर छोटे बेटे ने पिता से लड़ाई कर ली.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद
लाठी डंडे से पीटा, चाकू से किया वार: पहले छोटे बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडों से पीटा. उसके बाद चाकू से सिर पर वार कर दिया. हमले से पिता खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच आरोपी छोटा बेटा मौके से फरार हो गया. जख्मी पिता की बेटियों ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. मामले को लेकर थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है.