ETV Bharat / state

गोपेश्वर कॉलेज के NCC ऑफिसर ने हासिल किया लेफ्टिनेंट रैंक, स्वर्ण पदक जीत बिहार का मान बढ़ाया

गोपेश्वर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर और प्रशिक्षक डॉ. प्रकाश कुमार ने लेफ्टिनेंट रैंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने अपने जिले सहित बिहार का मान बढ़ाया है. 63 साल के इतिहास में दूसरी बार ये सम्मान बिहार को मिला है.

NCC officer of gopeshwar college achieved lieutenant rank in Officer Training Academy Competition
NCC officer of gopeshwar college achieved lieutenant rank in Officer Training Academy Competition
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:43 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज निवासी और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के प्रोफेसर सह कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर और प्रशिक्षक ने अपने जिले सहित राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने अफसर प्रशिक्षण अकादमी कम्पटीशन के 3 महीने के सघन प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक हासिल किया है. कड़ी मेहनत और कार्यकुशलता के बल पर वो शानदार प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर जनरल बैटन और स्वर्ण पदक से पुरस्कृत हुए.

63 सालों के एनसीसी के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब बिहार-झारखंड से किसी अफसर कैडेट को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर मिला है. इनके इस सम्मान से जय प्रकाश विश्वविद्यालय सहित पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डॉ. प्रकाश कुमार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी कम्पटीशन नागपुर के भव्य कमिशनिंग समारोह में मेजर जनरल आलोक बेरी ने सम्मानित किया.

पेश है रिपोर्ट

'गौरवान्वित कर रहा हूं महसूस'
बता दें कि इन्होंने देश भर के सभी राज्यों से शामिल अफसरों में से हर क्षेत्रों में अव्वल आकर बिहार को यह खिताब दिलवाया है. वहीं, डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है. इस सम्मान से सम्मानित होने पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. गर्व का है कि इस क्षेत्र में बिहार को भारत के नक्शे पर रख पाया.

गोपालगंज: जिले के मीरगंज निवासी और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के प्रोफेसर सह कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर और प्रशिक्षक ने अपने जिले सहित राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने अफसर प्रशिक्षण अकादमी कम्पटीशन के 3 महीने के सघन प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक हासिल किया है. कड़ी मेहनत और कार्यकुशलता के बल पर वो शानदार प्रदर्शन करते हुए डायरेक्टर जनरल बैटन और स्वर्ण पदक से पुरस्कृत हुए.

63 सालों के एनसीसी के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब बिहार-झारखंड से किसी अफसर कैडेट को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर मिला है. इनके इस सम्मान से जय प्रकाश विश्वविद्यालय सहित पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. डॉ. प्रकाश कुमार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी कम्पटीशन नागपुर के भव्य कमिशनिंग समारोह में मेजर जनरल आलोक बेरी ने सम्मानित किया.

पेश है रिपोर्ट

'गौरवान्वित कर रहा हूं महसूस'
बता दें कि इन्होंने देश भर के सभी राज्यों से शामिल अफसरों में से हर क्षेत्रों में अव्वल आकर बिहार को यह खिताब दिलवाया है. वहीं, डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है. इस सम्मान से सम्मानित होने पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. गर्व का है कि इस क्षेत्र में बिहार को भारत के नक्शे पर रख पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.