ETV Bharat / state

गोपालगंज में लापता युवक का मिला शव, आंख फोड़कर चेहरे पर डाला तेजाब - गंडक नदी के किनारे युवक का शव मिला

जिले में एक युवक पिछले दो दिने से अपने घर से लापता था. वहीं शुक्रवार को गंडक नदी के किनारे युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि युवक की आंखे फोड़कर उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया है.

missing young man dead body found on bank of gandak river
लापता युवक का शव पाया गया
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:50 AM IST

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में एक युवक का शव गंडक नदी के समीप बरामद किया गया है. इस शव की पहचान कमलापुर गांव निवासी उमाशंकर यादव के रूप में की गई है. युवक की पिटाई के बाद दोनों आंखे फोड़कर चेहरे पर तेजाब डालने की बात सामने आ रही है.

युवक की हत्या
जिले के कमलापुर गांव निवासी भिक्की यादव का 22 वर्षीय पुत्र उमाशंकर यादव बुधवार को किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था. इसी दौरान युवक को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. वहीं दोपहर तक युवक के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, जिससे उसका पता नहीं चल सका. युवक का पता न चलने पर परिजनों ने युवक उमाशंकर यादव का अपहरण करने को लेकर मामला दर्ज कराया.

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने कमलापुर गांव के समीप गंडक नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. हत्यारों ने अगवा युवक की पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दोनों आंखों को फोड़कर चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इस संबंध में बरौली थाना के थानाध्यक्ष विजयबहादुर यादव बताया कि युवक का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अगवा युवक के साथ काफी मारपीट करने के बाद उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में एक युवक का शव गंडक नदी के समीप बरामद किया गया है. इस शव की पहचान कमलापुर गांव निवासी उमाशंकर यादव के रूप में की गई है. युवक की पिटाई के बाद दोनों आंखे फोड़कर चेहरे पर तेजाब डालने की बात सामने आ रही है.

युवक की हत्या
जिले के कमलापुर गांव निवासी भिक्की यादव का 22 वर्षीय पुत्र उमाशंकर यादव बुधवार को किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था. इसी दौरान युवक को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. वहीं दोपहर तक युवक के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, जिससे उसका पता नहीं चल सका. युवक का पता न चलने पर परिजनों ने युवक उमाशंकर यादव का अपहरण करने को लेकर मामला दर्ज कराया.

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने कमलापुर गांव के समीप गंडक नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. हत्यारों ने अगवा युवक की पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दोनों आंखों को फोड़कर चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इस संबंध में बरौली थाना के थानाध्यक्ष विजयबहादुर यादव बताया कि युवक का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अगवा युवक के साथ काफी मारपीट करने के बाद उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.