गोपालगंज: माझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में एक स्नातक की छात्रा ने फांसी लगा ली. छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है. छात्रा ने खेड़खानी की लिखित शिकायत महिला पुलिस थाने में की थी. लेकिन, आरोप है कि महिला थाना प्रभारी ने दोषी पर कार्रवाई के बदले छात्रा और उसके पिता के साथ बदतमीजी की.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मृतक निक्की कुमारी बीए फस्ट ईयर की छात्रा थी. उसे गांव के ही शहजाद नाम का युवक क्लास जाने के दौरान छेड़ता था. तीन दिन पहले छात्रा के साथ शहजाद ने अश्लील हरकत कर दुष्कर्म करने का धमकी दी थी. जिसपर परिजनों की ओर से महिला थाने में लिखित आवेदन दी गई. लेकिन, महिला थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
घर पर अकेली थी छात्रा
मृतक छात्रा की मां का कहना है कि घटना के समय निक्की घर पर अकेली थी. पिता केदार प्रसाद किसी काम से बाहर गए थे और मां पूजा करने मंदिर गई थी. तभी निक्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 28 को घंटों जामकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी और महिला थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई.