ETV Bharat / state

गोपालगंज में लूटने आए अज्ञात अपराधियों ने युवक के गर्दन और पीठ में चाकू घोंपा - Bihar News

Gopalganj Crime News गोपालगंज में अज्ञात बदमाशों ने युवक को चाकू घोंप दिया. बदमाश युवक से उसकी बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोपालगंज में लूट के दौरान युवक को चाकू घोंपा
गोपालगंज में लूट के दौरान युवक को चाकू घोंपा
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 3:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीनने की (Loot In Gopalganj) कोशिश की. लेकिन युवक ने जब विरोध किया तो उसे चाकू गोदकर जख्मी (Youth stabbed in Gopalganj) कर दिया. ये घटना थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव की है. जख्मी युवक को इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, सिर और पीठ में मारी गोली

तीन की संख्या में आए थे बदमाश: जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार को घर से निकला था. घर वापस लौटने के क्रम में रात हो गयी. इसी बीच रामपुर खरेया गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और चाकू दिखाकर बाइक लूटने का प्रयास करने लगे. उसने लूटपाट का विरोध किया तो हमलावरों ने उसे चाकू मार दिया.

"चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली है, जख्मी का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा". - किरण शंकर, थानाध्यक्ष, कुचायकोट

पीठ और गर्दन पर चाकू से वार: बदमाशों ने उसके पीठ व गर्दन में चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लूटपाट की घटना में नाकाम हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराय. यहां युवक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटमा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीनने की (Loot In Gopalganj) कोशिश की. लेकिन युवक ने जब विरोध किया तो उसे चाकू गोदकर जख्मी (Youth stabbed in Gopalganj) कर दिया. ये घटना थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव की है. जख्मी युवक को इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, सिर और पीठ में मारी गोली

तीन की संख्या में आए थे बदमाश: जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार को घर से निकला था. घर वापस लौटने के क्रम में रात हो गयी. इसी बीच रामपुर खरेया गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और चाकू दिखाकर बाइक लूटने का प्रयास करने लगे. उसने लूटपाट का विरोध किया तो हमलावरों ने उसे चाकू मार दिया.

"चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली है, जख्मी का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा". - किरण शंकर, थानाध्यक्ष, कुचायकोट

पीठ और गर्दन पर चाकू से वार: बदमाशों ने उसके पीठ व गर्दन में चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. लूटपाट की घटना में नाकाम हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराय. यहां युवक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटमा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.