गोपालगंज: जिले में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के जरिए किसी की भी हत्या कर देना अब आम बात होती जा रही है. बढ़ते अपराध से अब आम लोगों में इस बात का डर सताने लगा है कि किस समय किसकी हत्या हो जाये कहा नहीं जा सकता है. अब तो अधिवक्ता भी निशाने पर आने लगे है.
ताजा मामला गोपालगंज जिले के उचका गांव थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता टुनटुन राम को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, उनके बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
सड़क जाम कर की नारेबाजी
बता दें कि अधिवक्ता टुनटुन राम अपने कलाईंट के साथ गोपालगंज सिविल कोर्ट जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर दईभाता नहर के पास उन्हें गोली मार कर फरार हो गए. बताया जाता है कि घायल अधिवक्ता का नाम टुनटुन राम उम्र 35 वर्ष है. वह बरगछिया थाना उचका गांव गोपालगंज के रहने वाले है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज के अधिवक्ता गुस्सा हो गए और गोपालगंज के मौनिया चौक पर सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे.