ETV Bharat / state

रात भर बंधक बना जमकर की गई पिटाई, सुबह होते ही करा दी शादी

जिले से एक बार फिर प्रेमी युगलों के साथ दुर्व्यवहार का नया मामला सामने आया है. इस पूरे मामले का वीडियो भी जमकर वायरल किया जा रहा है.

viral-video-of-lover-couple-beat-by-mob-in-gaya
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:43 PM IST

गया: जिले में एक प्रेमी युगल के साथ बर्बरता का नया मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पीटा. इसके बाद रस्सी से बांधकर गांव भर में घुमाया. वहीं, सुबह थाने में सुलह के बाद दोनों की शादी करवा दी गई. इस पूरे मामले का वीडियो भी जमकर वायरल किया जा रहा है.

मामला डुमरिया थाने का बताया जा रहा है. यहां प्रेमी युगलों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार की सारी हदें पार कर दी. पूरे मामले में पहले तो प्रेमी युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद उन्होंने युवक और युवती को रस्सी से बांध दिया. देर रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को पूरे गांव में घुमाया. हद तो तब पार हो गई, जब गांव के ही युवकों ने दोनों का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

एसएसपी राजेश मिश्रा

करा दी गई शादी
वहीं, गांव वालों की प्रताड़ना के बाद दोनों को थाने ले जाया गया. जहां आपसी सहमती के बाद दोनों की शादी भी करा दी गई. लेकिन दोनों को साथ हुए दुर्व्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, इस पूरे मामले में गया एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं.

बता दें कि इस महीने जिले से इस तरह के चार वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं, पुलिस हर बार की तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को दबा देती है.

गया: जिले में एक प्रेमी युगल के साथ बर्बरता का नया मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पीटा. इसके बाद रस्सी से बांधकर गांव भर में घुमाया. वहीं, सुबह थाने में सुलह के बाद दोनों की शादी करवा दी गई. इस पूरे मामले का वीडियो भी जमकर वायरल किया जा रहा है.

मामला डुमरिया थाने का बताया जा रहा है. यहां प्रेमी युगलों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार की सारी हदें पार कर दी. पूरे मामले में पहले तो प्रेमी युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद उन्होंने युवक और युवती को रस्सी से बांध दिया. देर रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दोनों को पूरे गांव में घुमाया. हद तो तब पार हो गई, जब गांव के ही युवकों ने दोनों का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

एसएसपी राजेश मिश्रा

करा दी गई शादी
वहीं, गांव वालों की प्रताड़ना के बाद दोनों को थाने ले जाया गया. जहां आपसी सहमती के बाद दोनों की शादी भी करा दी गई. लेकिन दोनों को साथ हुए दुर्व्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, इस पूरे मामले में गया एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है. इसको लेकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं.

बता दें कि इस महीने जिले से इस तरह के चार वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं, पुलिस हर बार की तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को दबा देती है.

Intro:गया के डुमरिया प्रखंड कोल्हुबार गांव में प्यार की सजा इस तरह से दिया गया प्यार शर्मसार हो जाये। बीती रात प्रेमी युगल को पकड़ कर रस्सी से बांधकर कोल्हुबार गांव में घुमाया,कमरे बन्द करके मारपीट की। सुबह थाने में सुलह में दोनों की शादी करवाया गया। गया एसएसपी ने कहा प्रेमी युगल के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करने वाले पर कारवाई होगी।

Body: डुमरिया थाना अंतर्गत में प्रेमी जोड़े को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए प्रेमी जोड़े को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया फिर रातभर एक कमरे में बंद कर पिटाई भी की,हद तो तब हो गई जब गांव के युवकों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दरअसल कोल्हुबार गांव में प्रेमी जोड़े को परिजनों ने साथ में पकड़ लिया था. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाने की सजा दे डाली। लोगों ने रातभर प्रेमी जोड़े को कमरे में बंद रखा और सुबह दोनों को डुमरिया थाने ले गए। जिसके बाद आपसी सहमति से दोनों की शादी करा दी गई।

गया के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया डुमरिया थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का वीडियो वारयल हुआ है, दोनो को थाना में शादी करा दी गयी,रस्सी बांधकर गांव में घूमने एवं पिटाई करने का मामला आया है। मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
Conclusion:जुलाई के माह प्रेमी युगल को लेकर ये मिलाकर चार वीडियो वायरल गया के विभिन्न क्षेत्रों से वायरल हुआ। एसएसपी का बयान हर वायरल वीडियो के बाद रटा रटाया बयान आता है आज तक प्यार पर तुगलकी फरमान सुनाने वाले , सजा देने वाले या मनचलों पर करवाई नही हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.