ETV Bharat / state

गया: पत्थर से लदे हाइवा ने दो व्यक्तियों को कुचला, मौत

गया के मिर्जापुर पहाड़ पर पत्थर से लदे हाइवा ने दो लोगों को कुचल दिया. जिसके बाद कर्मचारियों और ग्रामीणों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया.

जांच करती गया पुलिस
जांच करती गया पुलिस
author img

By

Published : May 7, 2020, 1:02 PM IST

गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पहाड़ पर पत्थर से लदे हाइवा ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज मजदूरों और ग्रामीणों ने गिट्टी तोड़ाई, ढुलाई का काम बंद कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वजीरगंज के डीएसपी घुरण मंडल ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदेव खदान से ट्रक गिट्टी लोड कर चालक गाड़ी लगाकर चलान कटाने गया. इस दौरान गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गई. गुमटी को तोड़ती हुए दो व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत सैदपुर गांव निवासी जयराम कुमार यादव और गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी संदेश यादव के रूप में हुई है. हम लोग आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता दी जाएगी.

परिजनों को मिला मुआवजा

घटना के बाद आक्रोशित कर्मचारी और ग्रामीणों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया. आक्रोश और हंगामा के वजह से मुफस्सिल थाने की पुलिस को मौके से लौटना पड़ा. इसके बाद मौके पर डीएसपी पूरे दल बल के साथ पहुंचे. वहां लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को सात-सात लाख रुपये का चेक दिया गया, जबकि सीओ ने आपदा प्रबंधन योजना के तहत चार-चार लाख रुपये और पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पहाड़ पर पत्थर से लदे हाइवा ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज मजदूरों और ग्रामीणों ने गिट्टी तोड़ाई, ढुलाई का काम बंद कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वजीरगंज के डीएसपी घुरण मंडल ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदेव खदान से ट्रक गिट्टी लोड कर चालक गाड़ी लगाकर चलान कटाने गया. इस दौरान गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गई. गुमटी को तोड़ती हुए दो व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत सैदपुर गांव निवासी जयराम कुमार यादव और गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी संदेश यादव के रूप में हुई है. हम लोग आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता दी जाएगी.

परिजनों को मिला मुआवजा

घटना के बाद आक्रोशित कर्मचारी और ग्रामीणों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया. आक्रोश और हंगामा के वजह से मुफस्सिल थाने की पुलिस को मौके से लौटना पड़ा. इसके बाद मौके पर डीएसपी पूरे दल बल के साथ पहुंचे. वहां लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को सात-सात लाख रुपये का चेक दिया गया, जबकि सीओ ने आपदा प्रबंधन योजना के तहत चार-चार लाख रुपये और पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.