गया: पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसी क्रम में जिले के शेरघाटी के गोलाबाजार रोड से पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, लॉकडाउन पालन के नाम पर शेरघाटी कोर्ट के एक बुजुर्ग वकील और उनके घरवाले के साथ मारपीट एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले एसएसपी ने कहा फिलहाल मामले की जांच हो रही है. जांच की रिपोर्ट आने पर दोषियों पर सख्त कार्रावाई की जाएगी.
21 अप्रैल का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पिछले 21 अप्रैल का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान के शटर के पास पुलिस की गश्ती वाहन आकर रूकती है. पुलिस को आता देख मकान के अंदर के लोगों ने शटर को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस शटर को उठा कर लोगों के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है.
मामले की जांच जारी- एसएसपी
बता दें कि इस मारपीट वीडियो को लेकर पुलिस ने खुद पर हमला बताते हुए वकील पीर मोहम्मद सहित छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, मामले को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि किस पक्ष की गलती है. दोनों पक्षों के अपने-अपने तर्क है. इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौपी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि मामले को बढ़ता देख पुलिस ने फिलहाल घटना के बाद शेरघाटी थाना के सब इंस्पेक्टर ददन प्रसाद और थाना के मुंशी प्रमोद कुमार का तबादला कर दिया है. हालांकि, इसको लेकर एसएसपी का कहना है कि तबादला से कोई इस केस कोई लेना देना नही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की कमी थी. इस वजह से दोनो पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है.