गया: कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व जूझ रहा है. इस वायरस से निजात पाने के लिए पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन जारी किया है. लॉकडाउन को प्रदेश में लागू हुए बुधवार को 8 दिन हो गए. बावजूद इसके कुछ लोग इस खतरे से अंजान होकर बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया शहर के शाहमीर तकिया मोहल्ले में महिलाओं ने कमर कस ली है. दरअसल, हाथ में लाठी-डंडे से लैस ये महिलाएं ऐसे लोगों के लिए सड़कों पर उतर आई है. जो अपने साथ-साथ पूरे शहर के लिए खतरे की घंटी हैं.
'समाज के लिए सख्ती से लागू करेंगी लॉकडाउन'
इस मामले पर शाहमीर तकिया मोहल्ले के निवासी स्थानीय महिला सत्यवती कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की बात कही है. देशभर में मानवता की रक्षा के लिए मुहिम चालाए जा रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग इस वायरस के खतरे को हल्के में ले रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे है, महिलाओं ने बताया कि जो लोग हमारे मोहल्ले और गली में बेवजह घुसने की कोशिश करेंगे. उनको हमसभी महिलाएं लाठी-डंडे से पिटाई करेंगे.
'कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता एक मात्र उपाय'
महिलाओं ने कहा कि यह वायरस का तोड़ अब तक मेडिकल साइंस के लिए एक अबूझ पहेली बनी हुई है. इस वायरस के प्रकोप के कारण कई बड़े-बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों की सभी सुविधाओं को कोरोना वायरस ने धवस्त कर दिया. इसलिए इस वायरस से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. महिलाओं ने कहाकि जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक शाहमीर तकिया मोहल्ले की महिलाएं कई ग्रुप बनाकर मोहल्ले की रखवाली करेगी. इस दौरान बेवजह सड़को पर घुमने वाले लोगों की पिटाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक हमारा निर्णय लागू रहेगा.
'गया में कोरोना वायरस से एक मरीज पॉजिटिव'
गौरतलब है कि जिले में कोरोना वायरस के एक मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिलेवासी इस वायरस के खतरे को लेकर सहमे हुए हैं. इस वजह से महिलाओं ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 24 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.