ETV Bharat / state

गया: निर्माणाधीन NH-83 बना एक्सीडेंट पॉइंट, NHAI की लापरवाही से हो रहा हादसा

गया में निर्माणाधीन एनएच- 83 एक्सीडेंट पॉइंट बन गया है. एनएचएआई की लापरवाही की वजह से लगातार हादसा हो रहा है. वहीं बुधवार को एक गाड़ी निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिर गई.

gaya
एनएच- 83 बना एक्सीडेंट पॉइंट
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:29 PM IST

गया: बिहार में पटना से डोभी तक एनएच-83 दस वर्षों से निर्माणाधीन है. निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्ग इन दिनों एक्सीडेंट पॉइंट बन गया है. एनएचआई की बड़ी लापरवाही से गया से डोभी तक सड़क दुर्घटना होती है. बीती रात डोभी थाना क्षेत्र के खैरा में एक गाड़ी एनएच 83 के निर्माणाधीन पूल के गड्ढे में जा गिरी. जिसमे कई लोग घायल हो गए.

2010 में शुरू हुआ था निर्माण
बता दें राष्ट्रीय राज्यमार्ग 83 साल 2010 से बनना शुरू हुआ था. 2014 के बाद काम में तेजी आयी. लेकिन एक साल सड़क निर्माण करनेवाला ठेकेदार भाग गया. तब से एनएच 83 की सड़क बदहाल हालात है. इधर दो माह से उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से मरम्मती का कार्य किया गया है.

एनएच 83 के सड़क मरम्मती होने के बाद भी सड़क दुर्घटना होने का सिलसिला नहीं कम हो रहा है. पहले सड़क की बदहाली से सड़क दुर्घटना होती थी. अब एनएचएआई की लापरवाही से सड़क दुर्घटना हो रही है.

gaya
गड्ढे में गिरी गाड़ी

गड्ढे में गिरी गाड़ी
मंगलवार की रात गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में एक झारखंड नंबर की गाड़ी गिर गयी. वाहन की स्थिति को देख अंदाज लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा था. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय विकास कुमार ने बताया कि सड़क मरम्मत के दौरान डायवर्सन बना दिया गया है. लेकिन सीधे आ रही सड़क के लिए कोई ब्रेकर नहीं बनाया गया है. ना ही कोई लाइट या चिन्ह लगाया गया है. जिससे अंकित हो कि आगे खतरा है. रात में सड़क खाली रहती है. गाड़ी स्पीड में रहती है और लोगों को डायवर्सन नहीं दिखती है. क्योंकि वहां कोई व्यवस्था नहीं है जिससे डायवर्सन दिखे. वाहन सीधे आकर पुल से टकराकर गड्डे में गिर जाती है. यहां अक्सर इस तरह की घटना देखने को मिलती है.

ग्रामीणों ने कराया मरम्मत
बता दें इससे पूर्व एनएच 83 पर बेलागंज और चाकन्द गांव के बीच डायवर्सन एक्सीडेंट पॉइंट बन गया था. 2019 में होली के दो दिन पूर्व एक दिन में एक स्थान पर तीन घटना हुई थी. काफी दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने उसको अपने स्तर पर मरम्मत किया.

गया: बिहार में पटना से डोभी तक एनएच-83 दस वर्षों से निर्माणाधीन है. निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्ग इन दिनों एक्सीडेंट पॉइंट बन गया है. एनएचआई की बड़ी लापरवाही से गया से डोभी तक सड़क दुर्घटना होती है. बीती रात डोभी थाना क्षेत्र के खैरा में एक गाड़ी एनएच 83 के निर्माणाधीन पूल के गड्ढे में जा गिरी. जिसमे कई लोग घायल हो गए.

2010 में शुरू हुआ था निर्माण
बता दें राष्ट्रीय राज्यमार्ग 83 साल 2010 से बनना शुरू हुआ था. 2014 के बाद काम में तेजी आयी. लेकिन एक साल सड़क निर्माण करनेवाला ठेकेदार भाग गया. तब से एनएच 83 की सड़क बदहाल हालात है. इधर दो माह से उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से मरम्मती का कार्य किया गया है.

एनएच 83 के सड़क मरम्मती होने के बाद भी सड़क दुर्घटना होने का सिलसिला नहीं कम हो रहा है. पहले सड़क की बदहाली से सड़क दुर्घटना होती थी. अब एनएचएआई की लापरवाही से सड़क दुर्घटना हो रही है.

gaya
गड्ढे में गिरी गाड़ी

गड्ढे में गिरी गाड़ी
मंगलवार की रात गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में एक झारखंड नंबर की गाड़ी गिर गयी. वाहन की स्थिति को देख अंदाज लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा था. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय विकास कुमार ने बताया कि सड़क मरम्मत के दौरान डायवर्सन बना दिया गया है. लेकिन सीधे आ रही सड़क के लिए कोई ब्रेकर नहीं बनाया गया है. ना ही कोई लाइट या चिन्ह लगाया गया है. जिससे अंकित हो कि आगे खतरा है. रात में सड़क खाली रहती है. गाड़ी स्पीड में रहती है और लोगों को डायवर्सन नहीं दिखती है. क्योंकि वहां कोई व्यवस्था नहीं है जिससे डायवर्सन दिखे. वाहन सीधे आकर पुल से टकराकर गड्डे में गिर जाती है. यहां अक्सर इस तरह की घटना देखने को मिलती है.

ग्रामीणों ने कराया मरम्मत
बता दें इससे पूर्व एनएच 83 पर बेलागंज और चाकन्द गांव के बीच डायवर्सन एक्सीडेंट पॉइंट बन गया था. 2019 में होली के दो दिन पूर्व एक दिन में एक स्थान पर तीन घटना हुई थी. काफी दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने उसको अपने स्तर पर मरम्मत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.