ETV Bharat / state

पहले बोला बाइक में पेट्रोल डालो, फिर कनपटी में सटाया पिस्टल और लूट लिया पम्प

गया के आमस थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपये लूट लिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:02 PM IST

गया: बिहार के गया में लूट की वारदात हुई है. यहां के आमस थाना क्षेत्र के सांव टोल के समीप स्थित प्रतीक्षा पेट्रोल पंप पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट (Robbery On Gun Point) की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कैश काउंटर (Cash Counter) से तकरीबन 80 हजार रुपये लूट कर हथियार लहराते फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, गनपॉइंट पर लूटे 13 तोला सोना और 3 लाख कैश

पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि लाल रंग की अपाचे से तीन अपराधी पम्प पर आये और बाइक में दो सौ रुपये का पेट्रोल डालने को कहा. पेट्रोल डालने के बाद एक बदमाश उसकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा दिया और मारते-पीटते कैश काउंटर की ओर ले गया. इसके बाद दूसरी बाइक से बदमाशों के सहयोगी आ गये और मैनेजर सहित सभी आधा दर्जन पम्प कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान दो लुटेरे कैश काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. जिसमें करीब 25-30 हजार रुपये के सिक्के थे. बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद हम लोगों ने फौरन घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस डीवीआर को से फुटेज निकालने में पुलिस लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट

वहीं, घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप पर लूटे जाने की सूचना मिली है. हमने इस संबंध में पंप पर काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा.

गया: बिहार के गया में लूट की वारदात हुई है. यहां के आमस थाना क्षेत्र के सांव टोल के समीप स्थित प्रतीक्षा पेट्रोल पंप पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट (Robbery On Gun Point) की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कैश काउंटर (Cash Counter) से तकरीबन 80 हजार रुपये लूट कर हथियार लहराते फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, गनपॉइंट पर लूटे 13 तोला सोना और 3 लाख कैश

पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि लाल रंग की अपाचे से तीन अपराधी पम्प पर आये और बाइक में दो सौ रुपये का पेट्रोल डालने को कहा. पेट्रोल डालने के बाद एक बदमाश उसकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा दिया और मारते-पीटते कैश काउंटर की ओर ले गया. इसके बाद दूसरी बाइक से बदमाशों के सहयोगी आ गये और मैनेजर सहित सभी आधा दर्जन पम्प कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान दो लुटेरे कैश काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. जिसमें करीब 25-30 हजार रुपये के सिक्के थे. बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद हम लोगों ने फौरन घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस डीवीआर को से फुटेज निकालने में पुलिस लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट

वहीं, घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप पर लूटे जाने की सूचना मिली है. हमने इस संबंध में पंप पर काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.