गया: गया जिले के चाकन्द स्टेशन के समीप सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर कथित टीपीसी के माओवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
बताया जाता है कि कथित माओवादी संगठन के हथियाबंद दस्ते ने प्लांट पर हमला करने के बाद वहां पर मौजूद एक जेसीबी मशीन को फूंक दिया. इस हमले में जेसीबी मशीन का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे तत्काल गया के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: गया: एक देशी रायफल और कट्टा के साथ दो बालू माफिया गिरफ्तार
प्लांट के मालिक पर मुखबिरी का आरोप
हमला और जेसीबी मशीन को फूंकने के बाद माओवादियों के दस्ते ने वहां पर प्लांट के मालिक के खिलाफ एक पर्चा छोड़ा है. इस पर्चे में प्लांट के मालिक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गयी है.
लेवी नहीं मिलने से नाराज थे नक्सली
बताया जाता है कि लेवी की मांग को लेकर प्लांट के मालिक को धमकी दी गयी थी. लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने प्लांट को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय पुलिस ने नक्सली घटना की पुष्टि की है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार जांच में जुट गये हैं. प्लांट के मालिक ने अज्ञात माओवादियों के खिलाफ चाकन्द थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.