गया: बौद्ध धर्म को आत्मसात कर चुके हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे शुक्रवार को धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन सुनने बोधगया के कालचक्र मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि कालचक्र मैदान में तिब्बत के निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे और नामग्याल बौद्ध मठ के वरीष्ठ लामा भी मौजूद रहें. जहां पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
हॉलीवुड स्टार के साथ दिखा सेल्फी लेने का क्रेज
रिचर्ड गेरे को बौध धर्मगुरु दलाईलामा के सिंहासन के पास बिठाया गया. जहां उन्होंने ध्यान मग्न होकर एफएम बैंड के माध्यम से धर्मगुरु का अंग्रेजी में अनुवादित प्रवचन सुना. वहीं, हॉलीवुड स्टार को देखते ही लोगों और वहां पहुंचे पर्यटकों में जोश भर गया. पूजा समाप्त होने के बाद लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखें.
सातवीं बार बोधगया आए हैं रिचर्ड गेरे
बता दें कि रिचर्ड गेरे सातवीं बार बोधगया आए हैं. सबसे पहले वे बीटीएमसी के स्वागत कक्ष के उद्घाटन के लिए 2001 में बोधगया आए थे. वहीं, उन्होंने कालचक्र पूजा स्थगित होने के दौरान विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपये दान के रूप में भी दिए थे. वर्ष 2010 में वे दलाईलामा की ओर से स्पेशल गेलुक मोनलम फार वर्ल्ड पीस पूजा में शामिल होने के लिए बोधगया आए थे. फिर वर्ष 2012 में वे कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए आए थे. तब से बोधगया में जब भी दलाईलामा का पूजा सत्र चलता है, वे हमेशा वहां मौजूद रहते हैं.