गया: बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया है. प्रेम कुमार ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के जल से अपने पूर्वजों का पिंडदान किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इन लोगों के लिए किया तर्पण
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि वह अपने माता-पिता और कालांतर में मृत्यु को प्राप्त हुए पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किए है. इसके अलावा उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर सहित देश के किसानों, मजदूरों की असामयिक मौत को लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भी तर्पण किया.
पीएम ओर बिहार के CM के नेतृत्व में हुआ काम
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से पितृपक्ष मेला को लेकर काफी काम हुआ है. यहां घाटों का जीर्णोद्धार हुआ है. अब लाखों की संख्या में लोग पिंडदान और कर्मकांड करने आते हैं.
'तीर्थ स्थानों की हालत बेहतर'
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में तीर्थ स्थानों पर स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली की व्यवस्था अच्छी कर दी गई है. आने वाले समय में सरकार की ओर से और भी बेहतर काम होगा.